Urvashi Rautela On Cannes Torn Dress: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपना जलवा बिखेरा था. जी हां, एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन जब उर्वशी वहां ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, तो लोगों ने देखा कि बाजू के पास उनकी ड्रेस फटी हुई है. इसको लेकर लोगों ने कई तरह के सवाल किए. लेकिन अब आखिरकार इसका जवाब मिल गया है. उर्वशी रौतेला ने इसके पीछे की कहानी बयां की है. चलिए हम आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कुछ कहा?
कैसे फटा था उर्वशी का गाउन
उर्वशी रौतेला रेड कारपेट पर ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं. उनकी कुछ फोटोज में लेफ्ट आर्मपिट के पास उनकी ड्रेस फटी हुई नजर आई. लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में ड्रेस फटने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया किस वजह से उनका वार्डरोब मालफंक्शन हुआ था.
उर्वशी ने कहा कि, 'इवेंट में जाते वक्त अचानक से ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, क्योंकि एक 70 साल की बुजुर्ग महिला रोड क्रॉस कर रही थी. शुक्र है ड्राइवर के स्मार्ट और तेजी से लिए एक्शन ने हादसे को टाला. महिला को बचाने के लिए ड्राइवर ने तुरंत कदम उठाया. लेकिन अचानक से मिले झटके के कारण उनकी ड्रेस फट गई.'
दमदार कहानी के साथ रेड कारपेट पर चलने के अवसर
उर्वशी ने कहा, 'उस पल मुझे नुकसान नहीं बल्कि महिला की सेफ्टी, हमारे सर्वाइवल और एक दमदार कहानी के साथ रेड कारपेट पर चलने के अवसर के लिए आभार महसूस हुआ.' एक्ट्रेस के मुताबिक, सच्ची ताकत आपके नजरिए में होती है. मैंने इसे फटे हुए गाउन की नहीं, बल्कि एक अटूट दिल, जज्बे और अपने देश के लिए शाइन करने की कहानी के रूप में बुना.
ये भी पढ़ें: 'मैं पूरी तरह से टूटा हुआ हूं', सुनील शेट्टी को लगा धक्का, परेश रावल के 'Hera Pheri 3' फिल्म छोड़ने पर कह डाली ये बड़ी बात