Urvashi Rautela Trolled: उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग उन्हें खूब खरीखोटी सुना रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक आइटम नंबर किया है. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. वहीं उनके इस गाने के कुछ दिन बाद ही रेड टू से तमन्ना भाटिया का नया गाना आया. इसके बाद अब लोग दोनों एक्ट्रेसेस के आइटम नंबर की तुलना कर रहे हैं और उर्वशी के गाने को बेहतर बता रहे हैं. इसी बीच उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली है जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
Instagram अकाउंट पर शेयर किया स्क्रीनशॉट
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने Instagram अकाउंट पर हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें किसी एक यूजर ने उनके गाने की तुलना तमन्ना भाटिया के गाने से की है और लिखा है कि यह गाना नशा से कहीं बेहतर है. हालांकि फिर बाद में उर्वशी रोतेला ने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन इसी बीच एक रेडिट यूजर ने उनके पोस्ट की स्क्रीनशॉट ले ली और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया.
लोगों ने किया ट्रोल
जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गेम चेंजर भी आई थी तब इसने कियारा से अपनी तुलना की थी तो वहीं किसी अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि हर बार जब उनका कोई नया काम रिलीज होता है तो वह खुद की तारीफ करने वाली पहली इंसान होती है.