/newsnation/media/media_files/2025/04/23/BS6crpVhrWhuknbK9woD.jpg)
Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहला हुआ है. आतंकियों ने यहां निर्दोष और निहत्थे सैलानियों पर क्रूरता की सारी सीमाएं पार करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. पहलगाम के इस हमले ने आतंकवाद का रूप एक बार फिर से उजागर किया है. कुछ इस तरह ही बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी आतंकवाद का खौफनाक रूप देखने को मिला था. आइए आपको बताते हैं.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2016 में आई फिल्म उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई, जो आतंकवादियों के खिलाफ एक साहसी ऑपरेशन को लीड करते हैं. फिल्म में कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति, सिमा पार से होने वाली घुसपैठ और भारतीय सेना की जवाबी करवाई को प्रभावी ढंग से दिखाया गया है.
शेरशाह
वहीं 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इस फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है. हालांकि ये फिल्म युद्ध पर केंद्रित है, लेकिन इसमें कश्मीर में आतंकवाद और सिमा पार से होने वाली घुसपैठ की समस्या को भी दिखाया गया है.
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित है. ये फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के सामाजिक और मानवीय प्रभावों को दर्शाती है. इस फिल्म ने कश्मीर में आतंकवाद के ऐतिहासिक घटना को दिखाया गया है.
होटल मुंबई
वहीं ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय सह-निर्माण 'होटल मुंबई' 2008 के मुंबई हमले 26/11 पर आधारित है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जैसे स्थानों पर हमला किया था.
हिंदुस्तान की कसम
इसके साथ ही वीरेंद्र सक्सेना द्वारा निर्देशित फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' कारगिल युद्ध पर आधारित है. इसमें फिल्म भारतीय सेना और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और घुसपैठियों के बीच संघर्ष को दिखाया गया है.