New Update
/newsnation/media/media_files/B1xgtuUQnbJrdRXEPIxV.jpg)
Urfi Javed Follow Kar Lo Yaar
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फॉलो कर लो यार वेब सीरीज का उर्फी जावेद ने मुंबई में प्रमोशन किया. हमेशा कुछ अलग करने वाली उर्फी ने इस दौरान भी कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया.
Urfi Javed Follow Kar Lo Yaar
Urfi Javed Follow Kar Lo Yaar: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद को कभी अतरंगी अवतार की वजह से तो कभी वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं. लेकिन अब उनकी लाइफ पर बनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' आने वाली है. कुछ दिनों पहले सीरीज का ट्रेलर (Follow Kar Lo Yaar Trailer) रिलीज किया गया तो जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया. वहीं अब उर्फी अपनी सीरीज का प्रमोशन कर रही है. वहीं हमेशा कुछ अलग करने वाली उर्फी ने इस दौरान भी कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया.
फॉलो कर लो यार वेब सीरीज का उर्फी जावेद ने मुंबई में प्रमोशन किया. इस दौरान उर्फी जावेद एक काली ड्रेस (Urfi Jave Dress on Fire) पहने नजर आई. पैपराजी के लिए पोज देते हुए उर्फी ने एक प्लान्ड स्टंट किया, वो एक हॉफ राउंड शेप गोला में खड़ी जिसे पेपर से कवर किया गया था. इसके बाद इस गोले में आग लगाई जाती है और जैसे-जैसे आग बुझती हैं तो उर्फी की वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का नाम लिखकर आता है. उर्फी की इस क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- अश्लील सीन्स की वजह से भारत में बैन हुईं ये फिल्में, लेकिन अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर देख रहे लोग
फॉलो कर लो यार के ट्रेलर में उर्फी जावेद की जिंदगी की दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. ट्रेलर में जहां उर्फी अपने जिंदगी के आने वाले प्लान के बारे में काफी कुछ सोचती नजर आती हैं. सेलिब्रिटी बनने के उसके सपने और उसे सुर्खियों में रखने वाले विवाद शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस का उनकी बहनों के साथ झगड़ा और प्यार भी देखने को मिला. इस ट्रेलर में उर्फी को शोहरत, परिवार और निरंतर खोज के बीच तालमेल बिठाते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें- Follow Kar Lo Yaar: ब्रेस्ट इंप्लांट करवाना चाहती हैं Uorfi Javed, वेब सीरीज में खोले लाइफ के कई राज