Advertisment

कितनों के साथ सोई हो...उर्फी से 15 साल के बच्चे का गंदा सवाल, भड़क गईं एक्ट्रेस

उर्फी जावेद इन दिनों अपने शो 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस शो में वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाती हैं. इसके प्रमोशन के लिए उर्फी जमकर आउटिंग कर रही हैं.

Advertisment
author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Uorfi Javed
Advertisment

Uorfi Javed Body Count: फैशन दीवा और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा विवादों में रहती हैं. हाल में उर्फी अपने फैशन हैक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस अब उन्हें ट्रोल नहीं करते. बल्कि उनके फैश की वाहवाही होने लगी है. इन दिनों उर्फी जावेद अपने शो  'फॉलो कर लो यार'का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसमें उनकी पर्सनल लाइफ को दिखाया गया है. हाल में उर्फी मुंबई में एक नये लुक के साथ स्पॉट हुई थीं. उन्होंने शो के नाम के साथ एक लाइट वाला जगमग ड्रेस पहना था. इसी दौरान एक लड़के ने उर्फी पर गंदा कमेंट कर दिया. इससे वह बुरी तरह भड़क गईं.

Advertisment

इस घटना से परेशान हो गईं उर्फी

उर्फी जावेद एक ब्लू कलर का इलेक्ट्रिक ड्रेस पहनकर आई थीं. उन्होंने पैपराज़ी अपीयरेंस के दौरान जमकर पोज दिए. जब उर्फी पोज दे रही थीं तो एक लड़के ने उनपर एक भद्दी टिप्पणी की थी.सोशल मीडिया पर उर्फी ने इस घटना को लेकर एक नोट शेयर किया और कहा कि वह उस लड़के को तुरंत मुक्का मारना चाहती थीं.

लड़के ने पूछा गंदा सवाल

उर्फी के लिए यह घटना काफी परेशान कर देने वाली थई. वह पब्लिक के बीच खड़ी पोज दे रही थीं. उर्फी ने घटना को याद करते हुए लिखा, "कल मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ बेहद असहज हुआ. जब मैं फोटो खिंचवा रही थी, तो कुछ लड़के वहां से गुजर रहे थे. एक लड़के ने सबके सामने मुझ पर चिल्लाया "तुम्हारी बॉडी काउंट क्या है?" लड़का मुश्किल से 15 साल का था. उसने मेरी मां और मेरे परिवार के सामने ऐसा किया.

Advertisment

मुक्का मारना चाहती थीं उर्फी

उर्फी ने आगे कहा, वह हैरान रह गईं और उस आदमी को पैप्स के सामने ही मुक्का मारना चाहती थीं. र्फी ने लिखा, अपने लड़कों को महिलाओं या आम लोगों की इज्जत करनी सिखाएं उन्होंने आखिर में कहा, "मुझे लड़के के माता-पिता के लिए दुख हो रहा है."

इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो लड़का उर्फी से ये घटिया सवाल करके आगे बढ़ जाता है. वो हैरानी से देखती रह जाती हैं. इस घटना ने उर्फी को परेशान कर दिया.

uorfi javed fashion uorfi Javed Controversy uorfi javed uorfi javed outfit Uorfi Javed social media Uorfi Javed weird fashion uorfi javed instagram uorfi javed video Uorfi Javed troll Uorfi Javed New look uorfi javed new dress uorfi javed news
Advertisment
Advertisment