इस एक्ट्रेस का धोके से बनाया गया था प्राइवेट वीडियो, एडल्ट साइट पर लीक हो गई थी फोटो

Actress private video: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के दौरान आखिर कैसे उनके साथ धोखा किया गया था.

Actress private video: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के दौरान आखिर कैसे उनके साथ धोखा किया गया था.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
urfi javed private video was fraudulently made her photo was leaked on adult site

Actress Private Video: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. वहीं कई हसीनाओं ने इसके बारे में खुलकर बात भी की है. इसी बीच एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर बात की है और बताया है कि कैसे उनके साथ एक डायरेक्टर ने धोखा किया था. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि उर्फी जावेद हैं. सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अतरंगी कपड़ों और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन उनके पीछे की कहानी सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी जिंदगी की परेशानियों और कास्टिंग काउच के अनुभव को लेकर खुलकर बात की.

डायरेक्टर ने किया था धोखा

उर्फी ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें काम देने के बहाने अकेले मिलने के लिए बुलाया. जब वो उससे मिलने पहुंचीं, तो उस शख्स ने कहा कि 'मान लो मैं तुम्हारा लवर हूं और तुम्हें मेरे साथ इंटीमेट सीन देने हैं.' उर्फी ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कमरे में कैमरा तलाशा, लेकिन वहां कोई कैमरा नहीं था. वो चाहकर भी उस शख्स को ना नहीं कह सकीं, जबकि उन्हें साफ मना कर देना चाहिए था.

मकान मालकिन ने कहा ‘वेश्या’

वहीं इस घटना के बाद उर्फी की जिंदगी में बड़ा तूफान आया. उन्होंने बताया कि उस शूट की वजह से उनकी मकान मालकिन ने उन्हें ‘वेश्या’ तक कह दिया. हालांकि आज उर्फी कहती हैं कि अब लोगों में उन्हें कुछ कहने की हिम्मत नहीं है और अगर कोई कुछ बोलता भी है, तो उन्हें अब फर्क नहीं पड़ता.

अब ‘द ट्रेटर्स’ में आएंगी नजर

इन सब मुश्किलों के बावजूद उर्फी ने हार नहीं मानी. आज उर्फी जावेद एक लोकप्रिय पब्लिक फिगर हैं और जल्द ही वो करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: मोटी जांघों की वजह से बिकिनी सीन नहीं करती थीं एक्ट्रेस, फिर बेटी के ससुर के साथ पहन दिया था जबरदस्त हॉट सीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi urfi javed latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें latest urfi javed news urfi javed bold look urfi javed private video
      
Advertisment