लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

उर्फी जावेद ने रिमोट से उठाया लहंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

उर्फी जावेद अब अपने फैशन और स्टाइल के लिए ट्रोल नहीं वाहवाही लूटने लगी हैं. एक बार फिर दीवा ने अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना दिया है.

उर्फी जावेद अब अपने फैशन और स्टाइल के लिए ट्रोल नहीं वाहवाही लूटने लगी हैं. एक बार फिर दीवा ने अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
urfi javed (2)

Urfi Javed New Viral Dress: फैशन आइकॉन उर्फी जावेद एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. इस बार उर्फी ने अपने यूनिक स्टाइल से सबके होश उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी का अतरंगी फैशन सेंस चर्चा में है. एक बार फिर उर्फी ने अपनी क्रिएटिविटी से सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर उर्फी ने अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है. इसमें वह गोल्डन और ब्लैक गाउन पहने नजर आ रही हैं. इसमें एक ट्विस्ट है जो आपके होश उड़ा देगा. उर्फी का ये डिजाइनर लहंगे मैजिकल है उन्होंने फैंस को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करके दिखाया है.

Advertisment

उर्फी ने अतरंगी गाउन से जीता दिल
इन दिनों उर्फी जावेद अपनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में हैं. प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज में उर्फी की पर्सनल लाइफ को दिखाया गया है. इस सबके बीच दीवा इंस्टाग्राम पर अपने फैशनेबल हैक्स शेयर करती हैं. आज 31 अगस्त को उर्फी ने नया वीडियो साझा किया है. उर्फी ने ब्लैक और गोल्डन कलर का एक अतरंगी गाउन पहना है जो ताली बजाते ही ऊपर उठ जाता है. 

ये एक इलेक्ट्रिक गाउन है जिसे नीचे फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है. गाउन ऊपर उठते ही हमें फ्लोरल डिजाइन देखने को मिलता है जो काफी यूनिक है. 

फैंस ने की जमकर तारीफ
एक बार फिर फैंस उर्फी के इस जुगाडू दिमाग से इम्प्रैस हो गए हैं. इस बार लोगों ने उर्फी को ट्रोल न करके उनकी तारीफ कर रहे हैं.उर्फी के इस गाउन को डिजाइनर श्वेता गुरमीत कौर ने तैयार किया है. इसमें उर्फी बला की खूबसूरत लग रही हैं.उर्फी ने जैसे ही अपने इस नए लुक का वीडियो शेयर किया, ये वायरल हो गया है. फैंस उर्फी के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने यह तक कह दिया कि उर्फी ने मेट गाला को पीछे छोड़ दिया है. 

उर्फी जावेद का ये रिमोट वाला लहंगा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस उनके खुराफाती दिमाग को अब सराहने लगे हैं. सोशल मीडिया क्वलीन उर्फी फैशन वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने लगी हैं.

ये भी पढ़ें- कहां गायब हो गई विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, सुंदर होकर भी नहीं मिला Bollywood में काम

ये भी पढे़ं- 2015 में इस हॉट किसिंग सीन से वायरल हो गए थे राजकुमार राव, Youtube से करना पड़ा डीलिट

urfi javed uorfi javed Uorfi Javed New look uorfi javed outfit latest urfi javed news uorfi javed new dress uorfi javed news urfi javed backless
      
Advertisment