लो जी! अब कमल का फूल बनीं उर्फी जावेद, लोग बोले- पापा की परी अब उड़ेगी

एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने फैशन गेम से सबके होश उड़ा दिए हैं. दीवा का लेटेस्ट लुक देख आप भी उन्हें पापा की परी कहेंगे. फैंस उर्फी के स्टाइल से इम्प्रैस हो गए हैं.

एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने फैशन गेम से सबके होश उड़ा दिए हैं. दीवा का लेटेस्ट लुक देख आप भी उन्हें पापा की परी कहेंगे. फैंस उर्फी के स्टाइल से इम्प्रैस हो गए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
urfi javed fashion

Urfi Javed Fashion: टीवी एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेन्सेशन बनीं उर्फी जावेद लगातार चर्चा में रहती हैं. उर्फी ने अपने फैशनेबल आउटफिट के लिए जमकर ट्रोलिंग झेली है. अब लोग उनके फैशन गेम को पसंद करने लगे हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी स्टाइलिंग से सबके होश उड़ा दिए हैं. आजकल उर्फी बोल्ड और हॉट आउटफिट छोड़कर मैजिक दिखा रही हैं. उन्होंने इनोवेटिव कपड़ों से लोगों को हैरान करना सीख लिया है. उर्फी का लेटेस्ट लुक भी कुछ ऐसा है. इस बार उर्फी एक मैजिकल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Haryanvi Dancer: गोरी नगोरी ने सुरमा लगाकर ढाया कहर, जबरदस्त ठुमकों वाला गाना वायरल

उर्फी का मैजिकल लोटस फ्लोरल ड्रेस
मुंबई की सड़कों पर एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने हुस्न की बिजलियां गिरा दी. दीवा इस बार ब्लू कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहने दिखीं. इस बार उर्फी ने अपने ड्रेस को मैजिकल बनाया था. कमल के फूल जैसी इस ड्रेस में पंखड़ियां बनी थीं जो खुद ब खुद खुल रही थीं. एक्ट्रेस की इस फ्लोरल ड्रेस को देख लोग उनसे फैशन से इम्प्रैस हो गए.

उर्फी लगीं बेहद ग्लैमरस
पैपराजी ने उर्फी को स्पॉट किया और उनके फैशन गेम की जमकर तारीफ की. इस आउटफिट में उर्फी कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने खुले कर्ली बालों और ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस कमाल की ग्लैमरस दिख रही हैं. उर्फी का वीडियो इंटरनेट पर आते ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया है.

यूजर्स ने लिए उर्फी की ड्रेस के मजे
सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी के इस लुक की जमकर तारीफ की है. लोगों ने उन्हें इस बार ट्रोल नहीं किया बल्कि उनके फैशन और यूनिक स्टाइल को सराहा है. लोगों को उर्फी का लुक पसंद आया और उन्हें फैशन दीवा का टैग दे दिया. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उर्फी के आउटफिट पर मजे लिए और लिखा- अब पापा की परी उड़ेगी, एक और यूजर ने लिखा, उड़नपरी लग रही हो.."

इससे पहले भी उर्फी जावेद कई मैजिकल ड्रेसेज में अपना फैशन गेम फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. दीवा इन दिनों प्राइम वीडियो पर अपने शो 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में थीं. मीडिया में उर्फी की बहन उरुसा के 'बिग बॉस 18' में आने की भी अफवाहें उड़ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- फिल्म से निकाली गईं तनुश्री दत्ता....छलका बेरोजगार होने का दर्द, #Metoo आरोपी के साथ नहीं किया काम

uorfi javed urfi javed answer viral उर्फी जावेद Urfi Javed Bold Dresses urfi javed Urfi Javed bold outfits urfi javed bold looks Urfi Javed Arrest Video latest urfi javed news
Advertisment