उधर बाॅलीवुड हसीनाएं कान्स में बिखेर रहीं हुस्न का जलवा, इधर उर्फी बटरफ्लाई ड्रेस में ढा रहीं कहर

Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद हर एक नए दिन किसी अतरंगी कपड़ों के साथ बोल्ड लुक में कैमरे के सामने आ जाती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. उर्फी का लेटेस्ट लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद हर एक नए दिन किसी अतरंगी कपड़ों के साथ बोल्ड लुक में कैमरे के सामने आ जाती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. उर्फी का लेटेस्ट लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Urfi Javed Latest Look: अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से इंटरनेट का पारा चढ़ाए रखने वाली (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) भले ही अब किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आती हैं लेकिन वो आए दिन अपने लुक को लेकर सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब उर्फी अपने लुक से कहर बरसाती नजर ना आती हो. इसी बीच एक बार फिर उर्फी अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 

बटरफ्लाई ड्रेस में छाईं उर्फी

Advertisment

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद इस बार अपने बटरफ्लाई ड्रेस को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. उर्फी की इस ब्लैक रंग की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के ऊपर ब्लू रंग की तितलियां उड़ती नजर आईं, जो उनके लुक को हर बार की तरह अनोखा दिखा रही है. उनकी ड्रेस का ये स्टाइल देख फैंस सरप्राइज हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग उर्फी के इस लुक को देखने के बाद ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि Cannes ने उन्हें जरूर मिस किया होगा.

कान्स जाने वाली थीं उर्फी

बाता दें कि उर्फी इस बार कान्स में डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि उनका वीजा रिजेक्ट हो गया था, जिस वजह से वह इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं.  उर्फी कान में  फ्लावर पैटर्न ड्रेस पहनने वाली थीं, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.  इसमें वह फूल की तरह खिलती नजर आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस इस वक्त अपने बटरफ्लाई ड्रेस को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. उनका ये ड्रेस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

Viral Video Entertainment News in Hindi latest entertainment news urfi javed butterfly look uorfi javed urfi javed big boss urfi javed
Advertisment