दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

जान्हवी कपूर की Ulajh का पहले दिन का कलेक्शन, दर्शक सिनेमाघरों से गायब

'उलझ' (Ulajh) पिछले दो सालों में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म है. ये फिल्म एडवांस बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

'उलझ' (Ulajh) पिछले दो सालों में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म है. ये फिल्म एडवांस बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Ulajh box office Day 1

Ulajh Box Office Day 1: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म 'उलझ' दर्शकों की समझ से बाहर हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन ही दर्शक मिलना मुश्किल हो गया है. बहरहाल, शुक्रवार, 2 अगस्त को रिलीज हुई उलझ का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. जान्हवी कपूर की थ्रिलर फिल्म पहले दिन सिनेमाघरों में पर्याप्त दर्शकों को लुभाने में मात खा गई है. बॉक्स ऑफिस पर वैसे भी इसे अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से टक्कर मिल रही है. फिलहाल, बात ये है कि उलझ पिछले दो साल में जान्हवी कपूर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. उलझ का पहले दिन का कलेक्शन 1.10 करोड़ रहा है जो मेकर्स को निराश कर सकता है.

Advertisment

जान्हवी की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म
पहले दिन उलझ ने सिर्फ 1 करोड़ कमाई की है. यह लंबे समय में जान्हवी कपूर की लीड रोल वाली किसी भी फिल्म की सबसे कम ओपनिंग मानी जा रही है. उनकी पिछली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने इस साल की शुरुआत में 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'उलझ' एडवांस बुकिंग से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है.

सुधांशु सरिया के डायरेक्शन में बनी उलझ को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, शनिवार और रविवार को कारोबार में उछाल देखना दिलचस्प होगा. फिल्म के लिए वीकेंड खास होने वाला है. इसके अलावा फिल्म को 'डेडपूल और वूल्वरिन' से भी कड़ी टक्कर मिल रही है.

इस बीच, जान्हवी की अगली फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा में है. इस तेलुगु फिल्म में उनके साथ 'आरआरआर' फेम जूनियर एनटीआर हैं. 

janhvi Kapoor actresss janhvi kapoor janhvi kapoor ulajh film Ulajh Ulajh Review
      
Advertisment