/newsnation/media/media_files/ll0FM8aOv6lVMmphblAy.jpg)
/newsnation/media/media_files/ohbNEiJPu0eumpjMDNuH.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म 'उलझ' (ulajh) को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई लेकिन जान्हवी के स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है.
/newsnation/media/media_files/7qodakBVA8Q0gK8vO4Is.webp)
27 साल की उम्र में जान्हवी ने अपने ग्लैमर, गुड लुक्स और एक्टिंग से शानदार मुकाम हासिल कर लिया है. वो सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी हैं.
/newsnation/media/media_files/riOb1J1CjfDlbBnS8Ex2.jpg)
आज जान्हवी बेहद खूबसूरत और फिट दिखती है लेकिन उनकी पुरानी तस्वीरें देख आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. वह किसी आम लड़की जैसी ही दिखती थीं.
/newsnation/media/media_files/vp31ft2f8VqxCm7rFseY.webp)
लेकिन फिल्मों में आने के लिए जान्हवी ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि, जान्हवी ने एक्ट्रेस बनने के लिए कई सर्जरी करवाई, उनकी नाक, लिप्स और चेहरे की शेप बदलते हुए साथ देखा जा सकता है.
/newsnation/media/media_files/0m54SuEfuHMFzXrWd7HE.webp)
एक्ट्रेस की पुरानी फोटोज देख हर कोई हैरान रह जाता है. जान्हवी के होंठ और नाक की शेप एकदम अलग दिखती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर हिप्स और ब्रेस्ट ट्रांसप्लान्ट के भी आरोप लगे थे.
/newsnation/media/media_files/OlziphXf5XwmdbarTJBU.webp)
जान्हवी ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. तब उनकी ये एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/Ywe1QR5IpCNoXqacBGOf.webp)
आज जान्हवी कपूर इंटरनेशनल लेवल पर मॉडल और ग्लैमरस एक्ट्रेस बनी हुई हैं. वो बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड्स का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती और हॉटनेस का हर कोई दीवाना है. पहले से जान्हवी अब काफी बदल चुकी हैं.