Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 28 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
रोशनी करेगी हदें पार
शो में आप देखेंगे कि रोशनी कृष के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए सारी हदें पार कर देती है. रोशनी सायली को कृष के पास देखकर बेचैन हो जाती है. रोशनी सायली को फूलों की माला के बहाने से बाहर भेज देती है. दरअसल, रोशनी अपनी दोस्त शिखा को कहती है कि वो फूलो का ऑर्डर करें और सायली को बाहर बुला लें. वहीं दूसरी ओर सचिन को रोशनी पर शक होने लगता है जब वो देखता है रोशनी ने क्रिश के लिए एक प्यारा सा टॉय मंगवाया है.
सायली मिलेगी शिखा से
रेणुका रोशनी को चेतावनी देती है और कहती है कि इन सड़क छाप लोगों से दूर रहो. वहीं सायली शिखा से मिलने का जिक्र करती है और एक बार फिर सचिन के मन में रोशनी को लेकर शक हो जाता है. सचिन सायली को कहता है कि वह इन सब से दूर रहे लेकिन सायली अपने दिल की सुनती है और चली जाती है. वहीं रोशनी अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए घर के हर सदस्य को किसी ना किसी बहाने से बाहर भेजती है फाइनली जब घर खाली होता है.
क्या रोशनी का सच आएगा बाहर
रोशनी काका काकू को घूमने के लिए मना लेती है ताकि उसे कृष के साथ कुछ टाइम बिताने के लिए मिले. उधर रेणुका परेश से अपनी मन्नतों के बारे में बात करती है और परेश सचिन से कहता है कि आज हम तेरी सवारी बनेंगे. तू हमें मंदिर तक छोड़ दें. अब सवाल यह है क्या रोशनी का ये सच सबके सामने आएगा या फिर शो में होगा कोई नया ड्रामा.
ये भी पढ़ें- अधिवक्ता विनीत धांडा ने दिल्ली में किया 'Kesari 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन, फिल्म को लेकर कही ये बात