'उड़ने की आशा' में रेणुका का टूटेगा दिल, क्या रोशनी का सच आएगा सामने

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. जहां एक तरफ रेणुका खाने का वेट करती है तो वहीं दूसरी ओर अपने बेटे की हालत देखकर रोशनी का दिल पिघल जाता है.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. जहां एक तरफ रेणुका खाने का वेट करती है तो वहीं दूसरी ओर अपने बेटे की हालत देखकर रोशनी का दिल पिघल जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 26 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

Advertisment

रेणुका की होगी तबीयत खराब

शो में आप देखेंगे कि सायली की तबीयत खराब होती है. जिसके बाद डॉक्टर उसे कहता है कि उसे दो-चार दिन आराम करने की जरूरत है और टाइम से खाना खिलाए. वहीं दूसरी ओर रेणुका की भी तबीयत खराब हो जाती है और वो सोचती है कि उसकी दोनों बहुएं बाहर से खाना लेकर आएंगी. 

रेणुका का टूटेगा दिल

लेकिन रोशनी और रिया दोनों ही बाहर से खाना खाकर आती है और रेणुका के लिए कोई भी खाना नहीं लेकर आता है. जिसके बाद रेणुका का दिल काफी ज्यादा टूट जाता है. वहीं रोशनी के फोन पर बार-बार उसकी आई का कॉल आता है, लेकिन रोशनी फोन नहीं उठा पाती है. तभी सचिन रोशनी की आई और उसके बेटे को घर लेकर आता है. तो रोशनी को काफी बुरा फील होता है और वो सोचती है कि वो अपनी आई और अपने बेटे के काम नहीं आ पाई. 

क्या रोशनी का सच आएगा सामने 

कृष के लिए रोशनी का प्यार देखकर सचिन और सायली को उस पर शक हो जाता है. वहीं अब देखना यह होगा कि क्या सचिन और सायली रोशनी के पास्ट के बारे में पता कर पाएंगे या फिर रोशनी फिर चलेगी कोई नई चाल. 

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में आप देखेंगे कि विद्या अरमान को कहेगी रोहित, अभीरा का टूटेगा दिल

ये भी पढ़ें- अपनी ही बेटी की मौत के लिए ये एक्ट्रेस करती थी दुआ, आखिरी बार देखने भी नहीं गई थी लाडली का चेहरा

उड़ने की आशा spoiler in hindi 26 april udne ki asha net worth Udne ki asha episode Udne ki asha promo उड़ने की आशा spoiler in hindi उड़ने की आशा Udne ki asha upcoming twist udne ki asha मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi
Advertisment