Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 26 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.
रेणुका की होगी तबीयत खराब
शो में आप देखेंगे कि सायली की तबीयत खराब होती है. जिसके बाद डॉक्टर उसे कहता है कि उसे दो-चार दिन आराम करने की जरूरत है और टाइम से खाना खिलाए. वहीं दूसरी ओर रेणुका की भी तबीयत खराब हो जाती है और वो सोचती है कि उसकी दोनों बहुएं बाहर से खाना लेकर आएंगी.
रेणुका का टूटेगा दिल
लेकिन रोशनी और रिया दोनों ही बाहर से खाना खाकर आती है और रेणुका के लिए कोई भी खाना नहीं लेकर आता है. जिसके बाद रेणुका का दिल काफी ज्यादा टूट जाता है. वहीं रोशनी के फोन पर बार-बार उसकी आई का कॉल आता है, लेकिन रोशनी फोन नहीं उठा पाती है. तभी सचिन रोशनी की आई और उसके बेटे को घर लेकर आता है. तो रोशनी को काफी बुरा फील होता है और वो सोचती है कि वो अपनी आई और अपने बेटे के काम नहीं आ पाई.
क्या रोशनी का सच आएगा सामने
कृष के लिए रोशनी का प्यार देखकर सचिन और सायली को उस पर शक हो जाता है. वहीं अब देखना यह होगा कि क्या सचिन और सायली रोशनी के पास्ट के बारे में पता कर पाएंगे या फिर रोशनी फिर चलेगी कोई नई चाल.
ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में आप देखेंगे कि विद्या अरमान को कहेगी रोहित, अभीरा का टूटेगा दिल
ये भी पढ़ें- अपनी ही बेटी की मौत के लिए ये एक्ट्रेस करती थी दुआ, आखिरी बार देखने भी नहीं गई थी लाडली का चेहरा