'उड़ने की आशा' में परेश सुनाएगा फैसला, सचिन उठाएगा आवाज

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. जहां एक तरफ पोटली का सच सामने आया है. वहीं दूसरी ओर कमरे का फैसला लिया है.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. जहां एक तरफ पोटली का सच सामने आया है. वहीं दूसरी ओर कमरे का फैसला लिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 24 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

Advertisment

सचिन उठाएगा सायली के लिए आवाज

शो में आप देखेंगे कि सायली की तबीयत खराब होती है. जिसके बाद वो थोड़ी देर रोशनी के कमरे में लेट जाती है. जो कि किसी से भी देखा नहीं गया. फिर रेणुका रोशनी के कमरे में आती है और सायली की तबीयत बिना चेक किए उसे कमरे से उठा कर बाहर ले आती है. वहीं सचिन पूरे परिवार के सामने सायली के लिए आवाज उठाता है. 

परेश सुनाएगा फैसला

सचिन रेणुका से कहता है कि खबरदार अगर इसको दोबारा हाथ लगाया तो मैं भूल जाऊंगा कि तू मेरी आई है. सचिन की इस बात से परेश भी शॉक्ड हो जाता है. सचिन की बातों में वो दर्द नजर आता है जो सालों से दबा हुआ था. सचिन कहता है कि आई ममता का समंदर होती है यह तो सूखा हुआ दरिया निकली इधर सायली की तबीयत बिगड़ती जा रही है.

वहीं सचिन कहता है कि सायली की तबीयत खराब है और उसे सोने के लिए कमरे की जरूरत है. परेश कहता है कि सायली रोशनी और रेणुका एक कमरे में सोएंगे. तो परेश, सचिन और तेजस दूसरे रूम में सोएंग. परेश कहता है कि यह मेरा फाइनल फैसला है.

पोटली आई सामने 

उधर रिया का प्लान सामने आता है कि जब बाहर से सोने की बारी आएगी वो तो आकाश के साथ अपने मॉम के यहां जाने वाली है. वहीं जब सचिन तेजस रोशनी आकाश और रिया बाहर खुदाई करते है तो उन्हें बाहर एक लाल पोटली मिलती है. वहीं जैसे ही सब पोटली खोलना शुरु करते है.

वैसे ही आजी सामने आ जाती है. वहीं आजी बताती है कि यह खजाना नहीं बल्कि आजी का अतीत है. आजी बताती है कि मैंने कई सालों पहले इसको छुपाया था. इसमें चुडैल का साया है. दरअसल, यह थूकदानी थी. वहीं आजी अपने पास्ट की सारी बातें बताती है और कहती है कि तुम सब ही तो मेरे खजाने हो.

 

 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 24 april
      
Advertisment