Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो की लोकप्रियता फैंस के बीच बनी हुई है. शो कई दिनों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर छाया हुआ था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में अब तक आपने देखा कि सचिन का एक वीडियो वायरल होता है. जिसके बाद सायली रेणुका की परवरिश पर सवाल उठाती है. आइए आपको बताते हैं कि 24 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
सचिन पर हाथ उठाएगा परेश
शो में आप देखेंगे कि सचिन की वीडियो देखकर हर कोई उसे सुनाना शुरु कर देते हैं. वहीं तेजस तो सचिन को कुछ ज्यादा ही सुना देता है और कहता है कि तू और कितना गिरेगा. तेरी वजह से पूरा शहर हमारे परिवार पर थूक रहा है. वहीं सचिन तेजस पर गुस्सा हो जाता है, तो परेश सचिन पर अपना हाथ उठा देता है. सभी यह नजारा देखकर शॉक्ड हो जाते हैं. परेश सचिन को कहते हैं कि तुम मुझे बाबा मत कहो. मैं तुम्हारा बाबा नहीं हूं.
रिया के डैड लेंगे सचिन से बदला
वहीं सचिन की वायरल वीडियो न्यूज में भी आ जाती है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है. वहीं रिया के डैड सचिन से बदला लेने के लिए कमीशनर को कॉल करते हैं और सचिन का एड्रेस बताते है. वहीं सचिन जब गाड़ी चलाने के लिए जाता है, तो कोई भी उसकी गाड़ी में नहीं बैठता है और पुलिस कमीशनर के कहने पर सचिन से उसकी गाड़ी और उसका लाइसेंस जब्त कर लेते हैं. सचिन सबको समझाता है कि उसने पी नहीं है, लेकिन कोई भी उसकी बात पर भरोसा नहीं करता है.
रेणुका के लिए आई नई मुसीबत
दूसरी ओर सायली अपनी आई के घर पर होती है और अपने भाई को चिट्टी के कैरेक्टर के बारे में बताती है. तभी दिलीप सायली को सचिन का वीडियो दिखाता है और सचिन को दारूबाज कहता है. जिसे सुनने के बाद सायली का दिल टूट जाता है. तभी वह दिलीप को थप्पड़ मारती है. वहीं रिया की मॉम रेणुका को सचिन की वजह से सुनाने के लिए फोन करती है, तो रिया कहती है कि आप उन्हें और उनके परिवार को क्यों सुना रही है. वहीं सायली सचिन की दारू छुड़वाने के लिए उसके लिए एक जूस बनाती है. जिसे रेणुका पी लेती है और उसके पेट में दर्द हो जाता है. अब देखना होगा कि क्या सचिन अपना सच साबित कर पाएगा या फिर नहीं.