'उड़ने की आशा' में ममता और रेणुका के बीच होगी बहस, रिया लेगी ये फैसला

Udne ki Asha Spoiler: 'उड़ने की आशा' में इन दिनों रोजाना नए ट्वि्स्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुका है.

Udne ki Asha Spoiler: 'उड़ने की आशा' में इन दिनों रोजाना नए ट्वि्स्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुका है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'उड़ने की आशा

'उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो काफी टाइम से फैंस के बीच बना हुआ है और काफी ज्यादा पॉपुलर भी है. फैंस को सचिन और सेली का क्यूट रोमांस भी काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आज 22 फरवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Advertisment

रौशनी से गुस्सा होगी रेणुका

शो में अब तक आपने देखा कि देशमुख परिवार अपनी छोटी बहू रिया के घर पर फंक्शन के लिए जाने वाला है. जहां पर सचिन को ले जाने के लिए मनाही हो जाती है. हालांकि बाद में सचिन चला जाता है. अब आप देखेंगे कि रेणुका रौशनी से उसके पिता के बारे में पूछती है क्योंकि वह उनके घर नहीं आए है. वहीं रौशनी के पिता को ना देखकर रेणुका काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है. 

सचिन के लिए ये प्लान करेगी रोशनी

सचिन फंक्शन में पूरी तरह चुप रहता है, लेकिन सेली सचिन को ऐसे देखकर काफी खामोश हो जाती है. हालांकि इसी बीच रौशनी कुछ लोगों को बुलाती है जो कि शराबी होते है और वो सचिन को शराब पीने के लिए उकसाएंगे. वहीं ममता रिया के कमरे में आती है और अपनी बेटी को कुछ महंगे और भारी गहने के लिए कहती है, लेकिन रिया उन भारी बंगाली कपड़े और गहने पहनने के लिए मना कर देती है.

 रेणुका और ममता के बीच बहस

वहीं रेणुका भी रिया को उसकी शादी में एक मराठी पारंपारिक साड़ी देने की सोचती है. रेणुका और ममता के बीच बहस होती है. दोनों अपनी- अपनी संस्कृति के हिसाब से साड़ियां लेकर आती हैं और दोनों ही चाहती  हैं कि रिाया उनकी पसंद की साड़ी पहने. वहीं सचिन दोनों के बीच बहस देखकर काफी ज्यादा खुश हो जाता है. 

रिया लेगी ये फैसला

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सचिन अंदर जाने के लिए सेली से पूछता है, लेकिन वो मना कर देती है. वहीं सचिन अपने पिता से कहता है कि मुझे बोलने दो लेकिन सब सचिन को मना कर देते है. रेणुका और ममता बाहर आती हैं और सचिन जानने की कोशिश करता है कि आखिर वहां हुआ क्या है. वहीं रिया बंगाली साड़ी पहनकर बाहर आती है. 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 22 Feb
      
Advertisment