शो 'उड़ने की आशा' की कहानी काफी ज्यादा मजेदार चल रही है. फैंस को ये शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो में सचिन और सेली का क्यूट रोमांस नजर आ रहा है. वहीं दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. शो ने अपनी कहानी से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा'को पीछे पछाड़ दिया है. आइए आपको बताते है कि आज 21 जनवरी के एपिसोड में क्या होगा.
सचिन लगाएगा दीवार पर अपनी फोटो
शो में अब तक आपने देखा कि रेणुका सबकी हरकतों से परेशान हो जाती है. जिसके बाद वो सबको बाहर सोने के लिए कहती है. वहीं सचिन रौशनी और तेजस की शादी की फोटो को देखकर कहता है कि सचिन और सेली की फोटो सभी को पसंद आई है, तो वो सोच रहा है कि वो भी अपनी और सेली की फोटो भी यहां दीवार पर लगा देगा. जिसके बाद रेणुका बोलती है कि दीवार पर जगह नहीं है.
सचिन पर चिल्लाएंगे रौशनी और तेजस
वहीं अगले दिन रौशनी जब तेजस के लिए वड़ा-पाव लेकर आती है, तो सेली से उनके लिए कुछ भी बनाने के लिए मना करती है. रौशनी वड़ा पाव रखकर तेजस को बुलाने के लिए जाती है. वहीं सचिन देखता है कि बाहर से खाना आया है देखता है और वो सोचता है कि ये सेली लाई होगी. जिसके बाद सचिन उसे खा लेता है. वहीं जब रौशनी और तेजस देखते है कि वो वड़ा पाव सचिन खा रहा है, तो दोनों ही सचिन पर चिल्लाना शुरु कर देते है.
रेणुका लगाएगी सेली पर इल्जाम
वहीं सेली जब उसे डिफेंड करने के लिए जाती है तो रेणुका और सुना देती है और सारा इल्जाम सेली पर डाल देती है. वहीं परेश कहता है कि इसमें सचिन की कोई गलती नहीं है. जब रौशनी तेजस के लिए वड़ा पाव लेकर आई थी, तो उसे अपने कमरे में लेकर जाना चाहिए था. सचिन बोलता है कि वड़ा पाव मेरे घर में मेरे टेबल पर रखा था, तो मैं क्यों पुछूंगा कि किसके लिए है. मैं तो उठाकर खाऊंगा ही ना. परेश सचिन और सेली की साइड लेकर कहता है कि वो दोनों कभी भी किसी की चीज पर हाथ नहीं लगाते है. वहीं रौशनी को अपनी गलती का एहसास होता है.
क्या सचिन और सेली को घर से बाहर निकालेगी रौशनी
वहीं रौशनी अपनी दोस्त शिखा से अपनी रोज की प्रोब्लम शेयर करती है. वहीं शिखा उसे कहती है कि तू तेजस के साथ कहीं और शिफ्ट क्यों नहीं हो जाती है. रौशनी कहती है कि अगर सचिन और सेली दोनों ही घर से चले जाए तो उसकी काफी दिक्कत कम हो सकती है. वहीं अब देखना ये मजेदार होगा कि क्या रौशनी और रेणुका सचिन और सेली को घर से निकालने में कामयाब होंगे.