'उड़ने की आशा' में रेणुका के दिल में जागेगी सचिन के लिए ममता, शो में होगा नया ड्रामा

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में रेणुका के दिल में क्या सचिन के लिए जागेगी ममता.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' के नए एपिसोड में रिश्तों की उलझने ने नया मोड़ ले लिया है. शो में रेणुका के दिल में क्या सचिन के लिए जागेगी ममता.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (social media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 10 मई के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

Advertisment

सायली सुनाएगी रेणुका को 

शो में आप देखेंगे कि तीनों भाई अपनी पत्नी को उठाकर चलने लग जाते हैं. जिसके बाद रेणुका इस बात पर भी सायली को सुनाने लग जाती है, लेकिन इस बार सायली चुप नहीं बैठती है और वो कहती है कि प्यार सिर्फ एहसास करने की चीज नहीं है बल्कि जताना भी पड़ता है.

रिया उड़ाएगी रेणुका का मजाक

वहीं शो में जब एक लेड़ी रेणुका की गर्दन ठीक करने के लिए आती है तो वो उसे तांबे के बर्तन में सिर रख कर लेटने के लिए कहती है. जिसके बाद रिया रेणुका का खूब मजाक बनाती है और इसके बाद रेणुका एक बार फिर से सायली को सुना देती है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस सिंगर ने खाई कसम, बोले कभी नहीं जाउंगा तुर्की और अजरबैजान 

क्या रेणुका के दिल में जागेगी ममता 

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में मदर्स डे पर ममता की कसौटी होती है. जहां पर सचिन सवाल करता है कि बचपन में उसे अकेले गांव में क्यों छोड़ा था. आखिर मेरी गलती क्या है. जिसके बाद सभी सचिन का यह सवाल सुनकर सभी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते है. अब देखना यह होगा कि क्या सचिन के लिए रेणुका के दिल में ममता जागेगी या फिर शो में होगा नया ड्रामा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में रूही देगी बेटी को जन्म, अरमान करेगा ये हरकत

ये भी पढ़ें- भारती का 3 साल का बेटा हुआ किडनैप, कैमरे पर किडनैपर ने किया ब्लैकमेल, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाईं कॉमेडियन

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode udne ki asha net worth
      
Advertisment