/newsnation/media/media_files/2025/03/05/JMZneBecNcyEMcd4j5vn.jpg)
उड़ने की आशा Photograph: (social media)
Udne ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी इन दिनों काफी मजेदार चल रही है. शो ने अपनी दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 05 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
रोशनी से नाराज होगी रेणुका
शो में रोशनी रेणुका को बताती है कि उसके और उसके पापा के बीच क्यों नहीं बनती है. जिसके बाद रेणुका कहती है कि तू तेरे पापा से बात भी करती है या फिर सिर्फ मुझे पागल बना रही है. वो कहती है कि देखा तूने कैसे सचिन और सायली एक मौका नहीं छोड़ते तूझपर ताना मारने का. इसके बाद वो कहती है कि अगर तेरे पापा इस घर में नहीं आए तो तू समझ लेना कि तेरी इज्जत क्या है.
रोशनी के चाचा की होगी एंट्री
दूसरी ओर सचिन और सायली दोनों बात करते हैं. जिसके बाद सायली कहती है कि उसे गर्व है कि वो सचिन की बीवी है. तभी दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट देखने को मिलता है. वहीं शो में रौशनी के चाचा की एंट्री होती है. रौशनी कहती है कि मैंने आपको कितने कॉल किए लेकिन आपने कॉल नहीं उठाए.
सचिन को होगा शक
वहीं रौशनी के चाचा देशमुख परिवार को कहानी सुनाते हैं कि रोशनी के पापा जेल में है. उन्हें एयरपोर्ट से ही उठा लिया था. जिसे सुनकर सबको यकीन हो जाता है कि रोशनी के पापा फंक्शन में क्यों नहीं आए है. वो बताते है कि उसके पापा के बिजनेस पार्टनर ने उनके साथ धोखा किया है. तभी रौशनी और उसके चाचा रोने का नाटक करने लग जाते है. जिसके बाद सचिन को शक हो जाता है.
रेणुका को सुनाएगी सायली
वहीं रेणुका के दिमाग से रौशनी वाला मैटर चला जाता है, तो वो दोबारा सायली से गुस्सा हो जाती है और उसका दिया हुआ दूध भी फेंक देती है. वह सायली पर इल्जाम लगाती है कि इस घर में जितनी भी परेशानी है. वो सब सायली की वजह से ही है. तभी वह कहती है कि अगर आपको इतनी ही फिक्र है रिया और आकाश कि तो आपने उन्हें लाने के लिए क्या किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us