Akshay kumar medical test : ट्विंकल खन्ना ने शादी से पहले अक्षय कुमार का कराया था मेडिकल टेस्ट, एक्टर को नहीं लगी भनक

अपनी शादी के कई साल बाद ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिमारियों से बचने के लिए अक्षय कुमार का टेस्ट कराया था.

अपनी शादी के कई साल बाद ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि उन्होंने बिमारियों से बचने के लिए अक्षय कुमार का टेस्ट कराया था.

author-image
Garima Sharma
New Update
Twinkle Khanna health checkup of Akshay Kumar

अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना जिन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी की है ट्विंकल ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने अक्षय से शादी करने से पहले एक 'जेनेटिक लिस्ट' बनाई थी. शादी के पहले डेटिंग के दौरान ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार का कई मेडिकल टेस्ट कराया था. क्योंकि अक्षय पहले कई रिश्तों में रह चुके थें ऐसे में ट्विंकल ने उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में जानना चाहती थी. 

Advertisment

साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली

ट्विंकल से शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों शिल्पा शेट्टी रवीना टंडन और पूजा बत्रा के साथ जोड़ा जाता था. उन्होंने 1995 में डेटिंग शुरू की और 1990 के दशक के अंत में सगाई कर ली. हालांकि, वे जल्द ही अलग हो गए. उन्होंने 2001 में खन्ना से शादी की. इस जोड़े के दो बच्चे हैं आरव और नितारा.

ट्विंकल खन्ना ने कराया था मेडिकल अक्षय का चेकअप

अपनी शादी के 15 साल बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के संबंधों के दिनों के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आया था जब कॉफ़ी विद करण के सीज़न 5 में ट्विंकल ने खुलासा किया था कि उन्होंने किसी भी मेडिकल विसंगति से बचने के लिए अपने होने वाले पति के जेनेटिक बैकग्राउंड को जानने कीे लिए हेल्थ चेकअप करवाई थी.

एक्टर के परिवार से जुड़ी बिमारियों को जानना चाहती थी एक्ट्रेस

ट्विंकल ने खुलासा किया था आप शादी से बच्चे पैदा करने के लिए करते हैं. इसलिए आप अपने परिवार की लाइन में इस जेनेटिक स्ट्रेस को शामिल कर रहे हैं. मैं जानना चाहती थी कि उनके परिवार में कौन सी बीमारियां हैं. उनके चाचाओं के बाल किस उम्र में झड़ गए थे. कंचन चाची की मृत्यु किस बीमारी से हुई थी.

 

Actor Akshay Kumar Akshay एक्टर अक्षय कुमार akshay kumar medical test
      
Advertisment