आर.डी. बर्मन के 'समंदर में नहा के' गाने से जीनत अमान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन सीजलिग केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने फिल्म 'पुकार' का एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों इस फिल्म का गाना उनके दिल के करीब है.
Advertisment
सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होने वाले 'सुपर डांसर चैप्टर' के अगले एपिसोड में जीनत ने शूटिग का किस्सा साझा करते हुए कहा, "मेरे लिए यह गाना काफी यादगार है. मैंने और अमिताभ ने इस गाने की शूटिग गोवा में की थी. फिल्म 'कुली' के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे."
#ZeenatAman oozed oomph in #RDBurman's "Samundar mein naha ke", which saw her share a sizzling on-screen chemistry with megastar #AmitabhBachchan. The veteran actress has now shared an anecdote about what makes the song from the 1983 film "Pukar" close to her heart.
अभिनेत्री ने आगे कहा, "चोट से उबरने के बाद उन्होंने 'पुकार' फिल्म के इसी गाने से कमबैक किया था. उनके जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा."