#Big Boss: जाने स्वामी ओम जी पर क्यों भड़की लोपामुद्रा राउत

'बिग बॉस' के दूसरे दिन आम आदमी स्वामी ओम जी की सेलीब्रिटी लोपमुद्रा राउत और आकांक्षा शर्मा से काफी तकरार हुई।

'बिग बॉस' के दूसरे दिन आम आदमी स्वामी ओम जी की सेलीब्रिटी लोपमुद्रा राउत और आकांक्षा शर्मा से काफी तकरार हुई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
#Big Boss: जाने स्वामी ओम जी पर क्यों भड़की लोपामुद्रा राउत

@colors

'बिग बॉस' के दूसरे दिन आम आदमी स्वामी ओम जी की सेलीब्रिटी लोपामुद्रा राउत और आकांक्षा शर्मा से काफी तकरार हुई। स्वामी ओम जी ने लोपामुद्रा को विश्वासघाती कहा, जिससे मॉडल उन पर भड़क गई। लोकमुद्रा ने स्वामी को कहा, 'आप मुझे विश्वासघाती कैसे कह सकते हैं। विश्वाासघाती मैं नहीं आप हैं।'

Advertisment

वहीं दूसरी और क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा पर 'बिग बॉस' के दूसरे दिन गौरव चोपड़ा डोरे डालते हुए दिखे। वह बैड पर बैठी आकांक्षा के नाखूनों को साफ करते और उनसे उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछते हुए दिखे।

गौरव ने आकांक्षा से पूछा कि तुम्हारी शादी अरेंज है या लव इस पर आकांक्षा ने कहा, 'ब्रैकअप होने के बाद मैं काफी डिप्रेशन में थी। पापा ने मुझसे शादी के लिए पूछा इस पर मैंने क​हा आप डॉगी से भी तो बोलेंगे मैं उससे भी शादी कर लूंगी।

इसके अलावा गौरव ने आकांक्षा से उनके हनीमून के बारे में भी पूछा, जिस पर युवराज की भाभी ने कहा मेरे ​हनीमून में मेरी ​नंद भी गई थी। आप समझ ही सकते हैं कैसा रहा होगा मेरा हनीमून।

Colors gaurav chopra akansha sharma
Advertisment