/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/24/37-DZCMTqQVMAEvY3m.jpg)
टेलीविजन का पापुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' एक बार फिर सभी पुराने किरदारों के साथ वापसी को तैयार है।
शनिवार को जे डी मजीठिया ने शो के प्रोमो को अपने अकाउंट से ट्वीट किया। 'खिचड़ी' में मजीठिया 'हिमांशु' के किरदार में नजर आते हैं।
प्रोमो की शुरूआत वहीं से होती है जहां ये शो खत्म हुआ था, मतलब अभी तक सब लोग 'बाबूजी' (अंनग देसाई) की टांग खींच रहे हैं। एक बार फिर 'हंसा' (सुप्रिया पाठक), 'प्रफुल्ल' (राजीव मेहता) से अपने उल्टे सीधे सवाल पूछती नजर आएंगी।
KHICHDI promo... Like , share and come on weekends to laugh with family n friends from 14th April 8pm on star plus and 24*7 on hot star... pic.twitter.com/fwBeyNNEmA
— JDMajethia (@JDMajethia) March 24, 2018
पुरानी स्टार कास्ट के अलावा इस बार रेणुका शाहणे, रत्ना पाठक शाह और दीपशिखा नागपाल भी 'खिचड़ी' के स्वाद में घी, अचार और पापड़ का तड़का लगाएंगी।
इससे पहले 'खिचड़ी' के दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे। आतिश कपाड़िया का यह शो पहली बार 2002 सितंबर में शुरू हुआ था। इसका आखिरी एपिसोड जुलाई 2004 में आया था।
यह शो 14 अप्रैल से स्टार प्लस पर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे दिखाया जाएगा। यह एक घंटे का शो होगा।
इसे भी पढ़ें: सामने आया 'रेस 3' के सबसे खतरनाक 'राणा' का लुक, सलमान खान ने जारी किया पोस्टर
Source : News Nation Bureau