#Promoout: वापस आ रहा है 'खिचड़ी', फिर गुदगुदाएगी हंसा-प्रफुल्ल की जोड़ी

टेलीविजन का पापुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' एक बार फिर सभी पुराने किरदारों के साथ वापसी को तैयार है।

टेलीविजन का पापुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' एक बार फिर सभी पुराने किरदारों के साथ वापसी को तैयार है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#Promoout: वापस आ रहा है 'खिचड़ी', फिर गुदगुदाएगी हंसा-प्रफुल्ल की जोड़ी

टेलीविजन का पापुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' एक बार फिर सभी पुराने किरदारों के साथ वापसी को तैयार है।

Advertisment

शनिवार को जे डी मजीठिया ने शो के प्रोमो को अपने अकाउंट से ट्वीट किया। 'खिचड़ी' में मजीठिया 'हिमांशु' के किरदार में नजर आते हैं।

प्रोमो की शुरूआत वहीं से होती है जहां ये शो खत्म हुआ था, मतलब अभी तक सब लोग 'बाबूजी' (अंनग देसाई) की टांग खींच रहे हैं। एक बार फिर 'हंसा' (सुप्रिया पाठक), 'प्रफुल्ल' (राजीव मेहता) से अपने उल्टे सीधे सवाल पूछती नजर आएंगी।

पुरानी स्टार कास्ट के अलावा इस बार रेणुका शाहणे, रत्ना पाठक शाह और दीपशिखा नागपाल भी 'खिचड़ी' के स्वाद में घी, अचार और पापड़ का तड़का लगाएंगी।

इससे पहले 'खिचड़ी' के दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे। आतिश कपाड़िया का यह शो पहली बार 2002 सितंबर में शुरू हुआ था। इसका आखिरी एपिसोड जुलाई 2004 में आया था।

यह शो 14 अप्रैल से स्‍टार प्‍लस पर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे दिखाया जाएगा। यह एक घंटे का शो होगा।

इसे भी पढ़ें: सामने आया 'रेस 3' के सबसे खतरनाक 'राणा' का लुक, सलमान खान ने जारी किया पोस्टर

Source : News Nation Bureau

Khichdi serial third season Khichdi Serial
Advertisment