Pranali Rathod Struggle Story: टीवी के सुपरहिट कल्ट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अक्षरा' काफी सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट सीजन में 'अक्षरा' का रोल टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौर प्ले कर रही हैं. प्रणाली ने अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, इस शो में आने से पहले प्रणाली को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा था. हाल में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है शो मिलने से पहले उन्होंने हजारों रिजेक्शन झेलने पड़े थे. करीब एक साल तक प्रणाली सिर्फ रिजेक्ट होती रहीं. अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं.
एक साल सिर्फ ऑडिशन देते रही
राजन शाही के शो की 'अक्षरा' के रूप में घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रणाली राठौड़ ने एक लंबा सफर तय किया है. हालांकि, अक्षरा जैसा बड़ा रोल मिलने से पहले प्रणाली कई ऑडिशन में रिजेक्ट हुई हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए. प्रणाली ने बताया कि, "टीवी इंडस्ट्री में आने के लगभग एक साल तक मैंने केवल ऑडिशन दिए क्योंकि मुझे पता था कि ऑडिशन कहां होंगे, मैं बहुत छोटी थी तो ऑडिशन मां के साथ ऑडिशन देने जाती थी. चाहे गर्मी हो या धूप हो या ऑडिशन कितना ही दूर हो मैंने पूरे एक साल तक वह सब किया. अपना पहला प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए मुझे एक साल तक संघर्ष करना पड़ा."
रिजेक्ट होते-होते थक गई थी
फिर प्रणाली आगे बताती हैं कि, एक समय था जब मैं रिजेक्ट हो रही थी. मैं लगातार रिजेक्ट होते-होते थक गई थी. इससे मेरा कॉन्फिडेंस भी खत्म होने लगा था. तब मुझे लगा कि एक्टिंग शायद मेरे लिए नहीं था, मैं बहुत निराश थी, लेकिन फिर मेरी फैमिली ने मुझे रिजेक्शन को अपनाने की सलाह ही और सपोर्ट किया. परिवार के सपोर्ट की वजह से ही मैं यहां तक पहुंच पाई हूं."
यह भी पढ़ें- कुमकुम भाग्य के अभिषेक मलिक ने पत्नी को गिफ्ट की शानदार कार
अक्षरा बन अपनी मासूमियत से जीता फैंस का दिल
प्रणाली राठौर ये रिश्ता से पहले भी एक शो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'क्यूं उत्थे दिल छोड़ आया' सीरियल में एक सौतेली मां का रोल निभाया था. हालांकि, उन्हें असली पहचान ये रिश्ता में लीड रोल से मिली है. इस शो में एक्ट्रेस खुद से 13 साल बड़े एक्टर हर्षद चोपडा के साथ रोमांस कर रही हैं.