सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों के लिए एक दुखी करने वाली खबर है कि जल्द ही शो की लीड किरदार 'अक्षरा' की मौत होने वाली है। जी हां, खबरों के अनुसार जल्द ही हिना खान टीवी पर नजर आना बंद कर देंगी। निर्माताअों के साथ हुए झगड़े के बाद वह इस शो को छोड़ रही हैं।
आपको बता दें कि हिना लंबे समय से अपने किरदार से भी खुश नहीं थीं। वो निर्माताओं से कई बार शिकायत कर चुकी थीं और लगातार शो छोड़ने की धमकी भी दे रही थीं।
खैर, इस झगड़े का अंत अब हिना की रवानगी से हो रहा है। निर्माताअों के साथ लंबे समय से चली आ रही लड़ाई के कारण ही हिना को शो से बाहर निकाल दिया गया है। अब जल्द ही शो में हिना के कैरेक्टर की मौत दिखा दी जाएगी।
सीरीयल में अक्षरा की मौत पहाड़ी से गिरने की वजह से होगी। वैसे चर्चा तो यह भी है कि अक्षरा को पसंद नहीं आ रहा था कि उन्हें इतनी जल्दी शो में बूढ़ी मां बना दिया गया। उन्होंने कहा भी है, 'शो में मेरा काम अब कम है। वक्त नए मौके तलाशने का है।'
HIGHLIGHTS
- हिना लंबे समय से अपने किरदार से भी खुश नहीं हैं
- निर्माताओं को लगातार शो छोड़ने की धमकी दे चुकी हैं
Source : News Nation Bureau