'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी हैं प्रेग्नेंट, बेबी बंप में शेयर की Photo

मोहेना कुमारी (Mohena Kumari)  रीवा की राजकुमारी हैं जिनकी शादी के शाही रिसेप्शन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शिरकत की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mohenakumari

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी हैं प्रेग्नेंट( Photo Credit : फोटो- @mohenakumari Instagram)

फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है. मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर करते हुए प्रग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है. मोहेना ने पति सुयश के अलावा घर को अन्य सदस्यों के साथ भी फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीर में परिवार वालों के साथ मोहेना की खुशी देखते ही बन रही है. मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) ने तस्वी के साथ लिखा, 'प्यार, खुशी और आशीर्वाद पाकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है. धन्यवाद.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree ने समांथा के 'ऊ अंटावा' पर किया डांस

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

मोहेना कुमारी (Mohena Kumari)  रीवा की राजकुमारी हैं जिनकी शादी के शाही रिसेप्शन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शिरकत की थी. मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) के ससुर सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री हैं.  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने शो में कीर्ति का किरदार निभाया था. मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. शादी के बाद मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. मोहेना कुमारी (Mohena Kumari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Mohena Kumari photo Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Mohena Kumari
      
Advertisment