'ये हैं मोहब्बतें' की दिव्यांका त्रिपाठी के बर्ताव को लेकर को-एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की को-एक्ट्रेस अपूर्वा सिंह ने उनके स्वभाव को लेकर बयान दिया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'ये हैं मोहब्बतें' की दिव्यांका त्रिपाठी के बर्ताव को लेकर को-एक्ट्रेस ने किया खुलासा

दिव्यांका त्रिपाठी (इंस्टाग्राम)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की को-एक्ट्रेस अपूर्वा सिंह ने उनके स्वभाव को लेकर बयान दिया है। सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में दिव्यांका के साथ काम करने वाली अपूर्वा का कहना है कि वह बेहद विनम्र हैं और जमीन से जुड़ी हुई कलाकार हैं।

Advertisment

अपूर्वा इस डेली सोप में एक फैशन डिजायनर का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, 'ये है मोहब्बतें की शूटिंग मेरे लिए सबसे अद्भुत अनुभवों में से एक है। मैं कैमियो कर रही हूं, लेकिन जो चीजें मैंने यहां सीख रही हूं वह अतुलनीय है।'

ये भी पढ़ें: सिंगर को सूफी संगठन से मिली धमकी, छोटे कपड़े पहनने पर आपत्ति!

उन्होंने कहा, 'मुझे (निर्माता) एकता कपूर के साथ काम करने और सीखने का मौका मिला है, मुझे विश्वास है कि हर नया कलाकार यही चाहता है।'

नवोदित अभिनेत्री ने कहा, 'पहले मैं बड़ी आसानी से काम कर रही थी, लेकिन जब मुझे दिव्यांका और अनिता हसनंदानी के साथ शूट करना था, तो मैं सचमुच घबरा गई। तभी दिव्यांका मैम मेरे पास आई और मुझसे बातें की और मुझे आराम महसूस कराया।'

उन्होंने कहा, 'वे बेहद विनम्र और अत्यधिक जमीन से जुड़ी हैं। मेरी इच्छा है कि मुझे रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका) के साथ और डॉयलॉग बोलने का मौका मिलता।'

ये भी पढ़ें: धूल दमा का सबसे बड़ा कारण, पुरुषों की संख्या सबसे अधिक 

Source : IANS

yeh hai mohabbatein Divyanka Tripathi
      
Advertisment