'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा को मुस्लिम होने के कारण मुंबई में नहीं मिल रहा घर

शिरीन मिर्जा 'ये है मोहब्बतें' के अलावा 'धर्मक्षेत्र', 'सावधान इंडिया' और '24' जैसे सीरियल्स में काम किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा को मुस्लिम होने के कारण मुंबई में नहीं मिल रहा घर

दिव्यांका त्रिपाठी के साथ शिरीन मिर्जा (इंस्टाग्राम)

पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की ननद सिमी का किरदार निभाने वाली शिरीन मिर्जा को मुस्लिम होने की वजह से मुंबई में घर नहीं मिल रहा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है।

Advertisment

एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मैं मुंबई में घर लेने के काबिल नहीं हूं। इसकी वजह है मेरा MBA (मुस्लिम, बैचलर और एक्टर) होना।'

शिरीन जयपुर की रहने वाली हैं। वह 8 साल पहले मुंबई आई थीं। उन्होंने पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई आए 8 साल बीत चुके हैं। इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया, लेकिन घर ढूंढना मुश्किलों से भरा है।

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का फैन है ये Star Kid, 'बागी 2' के गाने पर जमकर किया डांस

शिरीन ने आगे लिखा, 'हां मैं एक्टर हूं। मैं शराब और सिगरेट नहीं पीती। मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। फिर कैसे लोग प्रोफेशन की वजह से मुझे जज कर सकते हैं। ब्रोकर मुझे कहता है कि बैचलर होने की वजह से मुझे घर नहीं मिलेगा। लोग पूछते हैं कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम। समझ नहीं आता कि इसका क्या मतलब है। हमारे खून में तो कोई अंतर नहीं होता है।'

शिरीन 'ये है मोहब्बतें' के अलावा 'धर्मक्षेत्र', 'सावधान इंडिया' और '24' जैसे सीरियल्स में काम किया है।

ये भी पढ़ें: शादी की तैयारियों को लेकर हैं परेशान? ये वेडिंग ऐप करेगा मदद

Source : News Nation Bureau

Shireen Mirza
      
Advertisment