/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/54-divyankatripathi.jpg)
दिव्यांका त्रिपाठी के साथ शिरीन मिर्जा (इंस्टाग्राम)
पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की ननद सिमी का किरदार निभाने वाली शिरीन मिर्जा को मुस्लिम होने की वजह से मुंबई में घर नहीं मिल रहा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई है।
एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मैं मुंबई में घर लेने के काबिल नहीं हूं। इसकी वजह है मेरा MBA (मुस्लिम, बैचलर और एक्टर) होना।'
शिरीन जयपुर की रहने वाली हैं। वह 8 साल पहले मुंबई आई थीं। उन्होंने पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई आए 8 साल बीत चुके हैं। इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया, लेकिन घर ढूंढना मुश्किलों से भरा है।
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का फैन है ये Star Kid, 'बागी 2' के गाने पर जमकर किया डांस
शिरीन ने आगे लिखा, 'हां मैं एक्टर हूं। मैं शराब और सिगरेट नहीं पीती। मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। फिर कैसे लोग प्रोफेशन की वजह से मुझे जज कर सकते हैं। ब्रोकर मुझे कहता है कि बैचलर होने की वजह से मुझे घर नहीं मिलेगा। लोग पूछते हैं कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम। समझ नहीं आता कि इसका क्या मतलब है। हमारे खून में तो कोई अंतर नहीं होता है।'
A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza) on Feb 9, 2018 at 3:05am PST
शिरीन 'ये है मोहब्बतें' के अलावा 'धर्मक्षेत्र', 'सावधान इंडिया' और '24' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
A post shared by Mirzashireen (@shireenmirza) on Oct 27, 2017 at 10:44am PDT
ये भी पढ़ें: शादी की तैयारियों को लेकर हैं परेशान? ये वेडिंग ऐप करेगा मदद
Source : News Nation Bureau