#YearEnd2017: पियूष सहदेव, जूही परमार के साथ इन TV सेलेब्स के लिए मुश्किलों भरा रहा ये साल

हाल ही में 'कुमकुम' के नाम से मशहूर जूही परमार और एक्टर सचिन श्रॉफ ने शादी के आठ साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
#YearEnd2017: पियूष सहदेव, जूही परमार के साथ इन TV सेलेब्स के लिए मुश्किलों भरा रहा ये साल

पियूष सहदेव के साथ इन TV सेलेब्स के लिए मुश्किलों भरा 2017

साल 2017 को बस कुछ ही घंटों में सभी अलविदा कहने वाले हैं और 2018 का स्वागत करने वाले हैं। 2017 आम से लेकर खास हर किसी के लिए कई अनुभव और यादें छोड़ कर जा रहा है।

Advertisment

ये यादें कड़वी और मीठी दोनों ही हैं। लेकिन टेलीविजन के कई सितारों के लिए यह साल अनलकी रहा है। कुछ ​सेलिब्रिटीज के रिश्ते जहां टूटने की कगार पर पहुंच गए, वहीं किसी को जेल की रोटी खाने पड़ी। 

'देवों के देव महादेव ' सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले पीयूष सहदेव पर इस साल रेप का आरोप लगा था। पीयूष की मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी वजह से वह इस आरोप में दोषी करार दिए थे।

आइए आपको बताते हैं, टीवी के ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिनके लिए साल 2017 मुश्किलों भरा रहा।

और पढ़ें: VIDEO: बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ 2018 का 'स्वैग से करें स्वागत'

Source : News Nation Bureau

Juhi Parmar Sachin Shroff ​piyush sahdev year end 2017
      
Advertisment