#YearEnd2017: इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 इंडियन वेब सीरीज

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तरुण जैन, सुहैल नय्यर, अभिषेक साहा लीड रोल में हैं।

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तरुण जैन, सुहैल नय्यर, अभिषेक साहा लीड रोल में हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
#YearEnd2017: इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 इंडियन वेब सीरीज

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज

बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ आजकल वेब सीरीज भी काफी प्रचलन में है। लोगों में इसे देखने के प्रति खासा रूझान देखा जा रहा है। इस साल कई वेबसीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुईं।

Advertisment

वहीं इनके आगामी एपिसोड्स को लेकर लोगों को खासा बेताबी से इंतजार करते हुए देखा गया। आइए आपको बताते हैं 2017 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में। जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

1- 'लाइफ सही है'

'लाइफ सही है' एक कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज है, जो कि 2016 में आई थी। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तरुण जैन, सुहैल नय्यर, अभिषेक साहा लीड रोल में हैं।

इस कॉमेडी वेब सीरीज को 'प्यार का पंचानामा' टीम द्वारा बनाया गया है। इसकी कहानी चार लोगों के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है।

और पढ़ें: FLASHBACK: जब राजेश खन्ना ने अपने अहं को ठेस पहुंचाने वाली प्रेमिका से लिया बदला

Source : News Nation Bureau

Web Series year end 2017 Life Sahi Hai
      
Advertisment