Pankhuri Awasthy Pregnancy: शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं 'ये रिश्ता' एक्ट्रेस पंखुड़ी, फिल्मी अंदाज में दी गुडन्यूज

टीवी के स्वीट कपल एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और एक्टर गौतम रोडे जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

टीवी के स्वीट कपल एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और एक्टर गौतम रोडे जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Pankhuri Awasthy Pregnancy

Pankhuri Awasthy Pregnancy( Photo Credit : Social Media)

Pankhuri Awasthy Pregnancy: टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) जल्द ही मां बनने वाली हैं. ये रिश्ता शो में 'वेदिका' का रोल प्ले करने वाली पंखुड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने पति और फेमस टीवी एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. बता दें कि, टीवी के स्वीट कपल पंखुड़ी और गौतम शादी के करीब 5 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. पंखुड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर करके हुए अपनी पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.

Advertisment

फिल्मी अंदाज में दी गुडन्यूज
ये रिश्ता एक्ट्रेस ने बताया कि उनका परिवार अब बड़ा होने वाला है और जल्द ही दोनों के घर किलकारियां गूंजेंगी. एनिमेटेड वीडियो में कपल काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा, "हमारी फैमिली बढ़ रही है. इस नए पड़ाव की ओर बढ़ते हुए और अपने नए रोल साइन करते हुए हम आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहते हैं." वीडियो की शुरुआत में क्लैप बोर्ड नजर आता है जिस पर लिखा है- 'जब वी मेट, एक्टर्स पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे' इसके बाद दोनों की लव लाइफ, वेडिंग और प्रेग्नेंसी तक का सफर दिखाया गया है. वीडियो में कपल के चेहरे पर पैरेंट बनने की खुशी साफ झलक रही है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

Kushal Tandon: कुशाल टंडन की टीवी पर होगी वापसी, एकता कपूर के शो में आएंगे नजर 

इन Tv सेलेब्स ने दी मुबारकबाद
पंखुड़ी का ये प्रैग्नेंसी अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीवी सेलेब्स ने भी कपल को जमकर बधाई देना शुरू कर दिया है. ये है मोहब्बते एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, सरगुन मेहता, विवेक दहिया, मानवी गागरू और गौहर खान जैसे कई स्टार्स ने कमेंट सेक्शन में कपल को मुबारकबाद दी है. इसके अलावा 'मैडम सर' एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के फैंस भी उनके मां बनने की खुशी में जश्न मनाते नजर आए. फैंस ने एक्ट्रेस को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. 

ऐसी है पंखुड़ी और गौतम की लव स्टोरी
गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल माने जाते हैं. दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं. कपल की पहली मुलाकात शो 'रजिया सुल्तान' के सेट पर हुई थी तब दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई और सीरियल 'सूर्यपुत्र कर्ण' में साथ काम करने के बाद दोनों के बीच लव स्टोरी भी शुरू हो चुकी थी. एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. 

tv couple gautam rode pankhuri awasthy Pankhuri Awasthy pragnant Pankhuri Awasthy Pregnancy Guatam Rode wife Pankhuri Awasthy husband Pankhuri Awasthy wedding Pankhuri Awasthy love story Pankhuri Awasthy instagram
      
Advertisment