/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/fdsgdg-61.jpg)
Dipika kakar Pregnancy( Photo Credit : social media)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika kakar) फिलहाल प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं, ससुराल सिमर का एक्ट्रेस अपने इस फेस को बखूबी एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बाद से ही उन्होंने टीवी दुनिया से दूरी बना ली है और अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं. शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका (Dipika Pregnancy) टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं, फिलहाल शोएब सीरियल 'अजूनी' की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच दीपिका के फैंस ये जानने के लिए बैचेन हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका एक्टिंग की दुनिया में वापस लौटेंगी की नहीं. अब एक्ट्रेस ने फैंस के इस सवाल का जवाब दे दिया है.
दीपिका (Dipika kakar Pregnancy) को आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' में देखा गया था और तब से वह टेलीविजन से दूर हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने ब्लॉग के जरिए खुद को बिजी रख रही हैं, जहां वह अपनी प्रेग्नेंसी, हेल्थ अपडेट, शोएब के साथ डेट, परिवार के साथ फंक्शन और जिंदगी की छोटी-छोटी डिटेल शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में दीपिका ने कन्फर्म किया कि वह एक्टिंग में वापसी नहीं करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज को एन्जॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत करूंगी. मेरा एक्साइटमेंट इसके लिए दूसरे लेवल पर है. मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती रही. जैसे ही मेरी प्रेग्नेंसी की जर्नी शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं. मैं एक हाउसवाइफ और मां के रूप में जिंदगी जीना चाहती हूं.'
2010 में की थी एंट्री
दीपिका कक्कड़ के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी दीपिका कक्कड़ के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखा. वह शोएब से 'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिलीं, जहां इस कपल ने मुख्य किरदार निभाया था. दीपिका को 'झलक दिखला जा 8,' 'नच बलिए 8' और बिग बॉस 12 जैसे रियलिटी शो में भी देखा गया था. उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस 12 की ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया था.