'बिग बॉस 13' में होंगे कौन-कौन? इन स्टार्स ने किया मना

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' में कौन-कौन भागीदारी करेंगे, इसकी अटकलबाजी शुरू हो गई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी और फैशन डिजाइनर रितु बेरी पहले ही मना कर चुकी हैं, तब सवाल उठता है कि कौन-कौन?

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'बिग बॉस 13' में होंगे कौन-कौन? इन स्टार्स ने किया मना

फाइल फोटो

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' में कौन-कौन भागीदारी करेंगे, इसकी अटकलबाजी शुरू हो गई है. बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी और फैशन डिजाइनर रितु बेरी पहले ही मना कर चुकी हैं, तब सवाल उठता है कि कौन-कौन? खबरों के मुताबिक, जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीन भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ट, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, महाक्षय चकवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्ला के भागीदार बनने की संभावना है.

Advertisment

इस शो से जुड़े सूत्रों का हालांकि कहना है कि इनमें से किसी नाम की पुष्टि करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी. शो में भागीदारी करने वालों को 100 दिनों तक बहुआयामी कैमरों का सामना करना है.

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि इस शो का हिस्सा बनने में उनकी काई रुचि नहीं है. वहीं, अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी कहा कि वह इस शो में नहीं दिखेंगी.

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के संग काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे रणबीर कपूर, वायरल हुई फोटो

जरीन खान ने अपना जिक्र आने पर खबर को 'झूठी' करार देते हुए ट्वीट किया, 'अपने बारे में खबर पढ़कर मुझे हंसी आई. 'बिग बॉस 13' में मेरे जाने की खबर पूरी तरह झूठी है.'

क्या आप 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनेंगी, यह पूछे जाने पर फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने कहा, 'नहीं, यह सच नहीं है.'

अंकिता, हिमांश और रैपर फजिलपुरिया ने भी साफ तौर पर इनकार कर दिया. महिका और देवोलीना ने इनकार तो नहीं किया, मगर पुष्टि भी नहीं की. इंटरनेट सेंसेशन रीना द्विवेदी को न्योता मिलने का इंतजार है.

और पढ़ें: कनाडाई पत्रकार को भी पसंद आई 'सुपर 30', बांधे तारिफों के पुल

'बिग बॉस 13' की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव की फिल्म सिटी में होगी. इसकी मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान करेंगे.

Source : IANS

big boss 13 big-boss boxer Vijender Singh fashion designer Ritu Beri actress Mahima Chaudhary Salman Khan
      
Advertisment