/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/23/kapil-sharma-kartik-aaryan-100.jpg)
Kapil Sharma Kartik Aaryan ( Photo Credit : social media)
Kapil Sharma-Kartik Aaryan: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो में कई दिलचस्प खुलासे कर बैठते हैं. हाल में कपिल के शो में दिग्गज बॉलीवुड स्टार सचिन, सुप्रिया और श्रिया पिलगांवकर गेस्ट बनकर आए थे. यहां परिवार के साथ मस्ती भरी बातचीत में, कपिल ने बताया कि उनकी 3 साल की बेटी अनायरा बहुत डिमांड करने लगी है. एक बार तो अनायरा ने कार्तिक आर्यन को फोन लगाने तक की जिद करने लगी थी. बेटी की जिद पूरी करने कपिल को वीडियो कॉल लगाना पड़ गया था.
बिना कार्टून देखे बेटी खाना नहीं खाती
'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडियन ने ये दिलचस्प किस्सा सुनाया जिसका वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है. कपिल ने बताया, "मेरी बेटी अभी तीन साल की है, उसे लगता है कि पूरी दुनिया टीवी पर है और हर कोई एक-दूसरे को जानता है. मैं अक्सर शो में भी यही कहता था कि माता-पिता को अपने बच्चों को मोबाइल वीडियो नहीं दिखाना चाहिए. मैंने गिन्नी को देखा."अनायरा खाना खा रही थी और कार्टून देख रही थी. मैंने उसे अनायरा को फोन न देने के लिए कहा, तो उसने मुझे चैलेंज किया कि मैं अपनी बेटी को कार्टून देखे बिना खाना खिलाकर दिखाऊं...और मैंने कोशिश की लेकिन उसने खाना नहीं खाया."
कार्तिक को करना पड़ा वीडियो कॉल
उन्होंने आगे बताया, "एक दिन, मेरी बेटी ने कार्तिक आर्यन का डांस वीडियो देखा और उसने मुझसे पूछा 'पापा कार्तिक डांस कर रहे हैं, वह हमारे यहां क्यों नहीं आ रहे हैं?' मैंने उससे कहा कि वह बिजी है. फिर मैंने कार्तिक को एक बार उससे बात करने के लिए कहा क्योंकि वह बार-बार कार्तिक से बात करने की जिद कर रही थी. मैंने कार्तिक को वीडियो कॉल किया और उन दोनों की बात करवाई. अब, उसकी इस तरह की और भी डिमांड्स शुरू हो गई हैं. वो एक कार्टून करेक्टर पेप्पा पिग से भी फोन पर बात करना चाहती है."
कपिल की बात सुनकर शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि, कपिल को पेप्पा का सूट पहनकर अनायरा को वीडियो कॉल करना चाहिए.