पश्चिम बंगाल: होटल के कमरे में मृत पाई गई टीवी एक्ट्रेस पायल चक्रबर्ती, आत्महत्या का शक

अभिनेत्री एक दिन पहले यहां आई थी। उन्होंने कई बंगाली सीरियल और फिल्मों में काम किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: होटल के कमरे में मृत पाई गई टीवी एक्ट्रेस पायल चक्रबर्ती, आत्महत्या का शक

बंगाली अभिनेत्री ने आत्महत्या की (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुरी जिले में बंगाली टेलीविजन की एक अभिनेत्री ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कोलकाता की रहने वाली अभिनेत्री पायल चक्रबर्ती(35) को सिलीगुड़ी के एक होटल में पंखे से लटका हुआ पाया गया। शव को बुधवार शाम करीब पांच बजे बरामद कर लिया गया।' उन्होंने कहा, 'होटल ने हमें सूचित किया कि बुधवार दोपहर से उनके कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। जिसके बाद, अंदर से बंद कमरे के दरवाजे को हमें तोड़ना पड़ा।'

Advertisment

ये भी पढ़ें: धारा 377: समलैंगिकता के फैसले पर फिल्म 'अलीगढ़' के लेखक ने दिया ये बयान

पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया पता चलता है कि अभिनेत्री ने आत्महत्या किया है।

अभिनेत्री एक दिन पहले यहां आई थी। उन्होंने कई बंगाली सीरियल और फिल्मों में काम किया है।

Source : IANS

tv actor West Bengal suicide actress hotel room Payel Chakraborty Bengali actress siliguri
      
Advertisment