'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' की गोरी मैम बनेगी ये हसीना! जल्द होगी नेहा पेंडसे की छुट्टी

'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में कई सालों तक एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने गोरी मैम यानी अनीता भाभी का करिदार निभाया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
flora saini

नेहा पेंडसे के बाद अब फ्लोरा सैनी निभाएंगी अनिता भाभी का किरदार( Photo Credit : फोटो- @florasaini Instagram)

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की झलक दिखाता टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इस शो में कई सालों तक एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने गोरी मैम यानी अनीता भाभी का करिदार निभाया था. जिन्हें दर्शक पसंद भी करते थे जिसके बाद सौम्या टंडन ने शो को निजी कारणों से अलविदा कह दिया और उनकी जगह पर गोरी मैम बनीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) लेकिन अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं और नई अनीता भाभी की तलाश भी शो के मेकर्स करने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शो में अब एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) को आप अनीता भाभी के किरदार में देख सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Birth Anniversary: गजल से जग जीतने वाले जगजीत सिंह की 10 सदाबहार गजलें

शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अनीता भाभी का किरदार एक सोफिस्टिकेटेड महिला का हैं, जो विभूति नरायण की पत्नी हैं और तिवारी जी भी अनीता भाभी को खूब पसंद करते हैं. शो में वो अपने घर का सारा काम पति से करवाती है और घर में बैठ के हुकम चलाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस किरदार में अब नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की जगह फ्लोरा सैनी (Flora Saini) लेने वाली हैं. ये वही एक्ट्रेस है जो आजकल आपको कई वेब सीरीज में साड़ी में अक्सर किसी ना किसी रोल को निभाती नजर आ जाती हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने फिल्म 'स्त्री' में चुड़ैल का रोल निभाया था जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा फ्लोरा 'दबंग 2' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखा चुकी हैं. फ्लोरा को पहचान वेब सीरीज 'गंदी बात' से मिली थी. इस सीरीज में उन्होंने कई इंटीमेट सीन भी दिए थे. सोशल मीडिया पर भी फ्लोरा को लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनके साथ वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फ्लोरा सैनी (Flora Saini) कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

वहीं नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की बात करें तो उनके शो छोड़कर जाने की वजह भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से सेट पर और सेट से घर पर ट्रैवेलिंग में नेहा पेंडसे (Neha Pendse) को काफी वक्त लग रहा है जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है. इस साल अप्रैल में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म भी होने वाला है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

Gandii baat actress Flora Saini video Anita Bhabhi Flora Saini instagram Flora Saini photo Flora Saini Bhabhi Ji Ghar Par Hai Flora Saini show
      
Advertisment