/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/14/45-283524242-puneeshbandgi_6.jpg)
पुनीश ने बंदगी को कपड़े उतारने के लिए कहा
बिग बॉस 11 शो में पुनीश और बंदगी ने शर्म की सारी हदें पार कर दी। इंस्टाग्राम पर पुनीश और बंदगी कालरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक ही बेड पर नजर आ रहे हैं।
दोनों दबी आवाज में एक-दूसरे को इशारा करते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही पुनीश, बंदगी को कपड़े उतारने के लिए कह रहे हैं।
आपको बता दें कि, सलमान खान ने बंदगी और पुनीश को इस वीकएंड पर चेताया भी था। सलमान ने दोनों को स्क्रीन पर संतुलित व्यवहार अपनाने के लिए कहा था।
सलमान ने कहा कि इस शो को उनके माता-पिता भी देखते हैं, इसलिए ऐसा व्यवहार करें जो वे अपने माता-पिता के सामने भी कर सकते हो। सलमान खान ने यह बात उन्हें उनके किसिंग करने और बोल्ड होने को लेकर कहीं थी।
सोशल मीडिया पर दोनों के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें यूजर्स देखकर शॉक्ड है और दोनों को शो से बाहर निकालने की बात कह रहे हैं।
Part 3 : Puneesh, you're greedy! Follow @biggbossinsta
A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 13, 2017 at 12:46am PST
Part 2 : Puneesh, you're greedy! Follow @biggbossinsta
A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 13, 2017 at 12:25am PST
Part 1 : Puneesh, you're greedy! Follow @biggbossinsta
A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on Nov 13, 2017 at 12:22am PST
और पढ़ेंः Bigg Boss 11: आकाश ने शिल्पा और विकास की दोस्ती पर उठाये सवाल, बदले 'रैपर' के तेवर
Source : News Nation Bureau