/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/22/74-vivek.jpg)
'इनसाइड एज' के बाद अभिनेता विवेक ओबेरॉय एक और वेब सीरीज में नजर आने के लिए तैयार हैं। वह निर्माता एकता कपूर के साथ काम के लिए उत्साहित हैं।
विवेक ने ट्वीट किया, 'मैं अपने सभी शानदार फैंस के साथ एक बड़ी खबर शेयर करना चाहता हूं। मेरा अगला प्रोजक्ट एएलटी बालाजी के साथ मारधाड़ से भरपूर अपराध आधारित वेब सीरीज है। इसकी शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है। अद्भुत एकता कपूर के साथ दोबारा काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।'
एकता ने एएलटी बालाजी परिवार में उनका स्वागत किया।
विवेक ने कहा, 'धन्यवाद एक्तू। 'शूटआउट एट लोखंडवाला' की हमारी सफलता के बाद अपराध आधारित वेब सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस परिवार का हिस्सा बनने पर खुशी है। पूरी टीम को प्यार।'
Thank you Ektu! So excited to reunite in the crime space after our success with #ShootoutAtLokhandhwala, glad to be a part of the ‘Family’. Much love to the entire team! https://t.co/WDTq7q57qQ
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) January 21, 2018
ये भी पढ़ें: पद्मावत विरोध: 350 फ़ीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक ने की बैन की मांग
Source : IANS