'ये है मोहब्बतें' मोहब्बतें के एक्टर विवेक दहिया ने कहा- पुरुषों को नहीं मिलते सही ऑफर्स

विवेक फेमस शो 'ये है मोहब्बतें' में भी नजर आ चुके हैं

विवेक फेमस शो 'ये है मोहब्बतें' में भी नजर आ चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'ये है मोहब्बतें' मोहब्बतें के एक्टर विवेक दहिया ने कहा- पुरुषों को नहीं मिलते सही ऑफर्स

अभिनेता विवेक दाहिया ने कहा कि उनका लक्ष्य शक्तिमान की भूमिका निभाने का नहीं है, लेकिन वह अधिक सार्थक भूमिकाएं निभाना चाहते हैं. 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता ने हाल ही में 'कयामत की रात' की शूटिंग खत्म की. अभिनेता टीवी पर पुरुषों को मिलने वाले शो के प्रस्तावों से खुश नहीं हैं.

Advertisment

विवेक ने एक बयान में कहा, "मैं टीवी पर समय महिला प्रधान शोज की आंधी आने से पहले 'देख भाई देख', 'ऑफिस ऑफिस' और 'ब्योमकेश बख्शी' जैसे शो देखते हुए बड़ा हुआ हूं जिनमें पुरुष अभिनेताओं के लिए छोटे पर्दे पर फलने-फूलने की पर्याप्त गुंजाइश थी."

विवेक ने कहा, "परिवर्तन निरंतर है और स्वागत योग्य भी है लेकिन हमें पुरुष अभिनेताओं के लिए ज्यादा नहीं तो कम से कम एक समान मंच बनाए रखने की जरूरत है. अब उस प्रकार के शोज नहीं बनते."

उन्होंने कहा, "मेरा लक्ष्य शक्तिमान जैसी भूमिका और स्टंट करना नहीं है लेकिन मैं एक सार्थक भूमिका निभाना चाहता हूं जो मेरी क्षमता को प्रदर्शित कर सके."

Source : IANS

Vivek Dahiya Shaktimaan yeh hai mohabbatein meaningful roles
      
Advertisment