/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/04/74-782663439-VirDas_6.jpg)
वीर दास (फाइल फोटो)
भारतीय अभिनेता-हास्य कलाकार वीर दास के शो 'अब्रॉड अंडस्टैंडिंग' स्ट्रीमिंग मीडिया एप नेटफ्लिक्स (वीडियो ऑन डिमांड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) पर 25 अप्रैल को रिलीज होगा। अभिनेता शो के जरिए व्यापक रूप से दर्शकों के सामने असल भारतीय कॉमेडी को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।
April 25th it is! Save Date please :-) #Netflixpic.twitter.com/EqbIJlVrF7
— Vir Das (@thevirdas) April 4, 2017
वीर दास ने अपने बयान में कहा,'यह सब जाने के लिए तैयार है और यह समय अब कुछ असल भारतीय कॉमेडी को बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने पेश करना है। मैं इस प्रोजेक्ट पर एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे। मुझे लगता है कि हम इस लहर का लुत्फ उठाएंगे।'
इसे भी पढ़ें: आईपीएल 10: किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे ईशांत शर्मा
वीर का यह शो न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में पिछले साल नवंबर में फिल्माया गया था। नेटफ्लिक्स पर इस शो का प्रसारण 100 देशों में होगा।
इसे भी पढ़ें: जानिए, क्यों नहीं करना चाहिए कैल्शियम की कमी को नजरअंदाज?
Source : News Nation Bureau