Advertisment

विनय पाठक-सारिका वेब सीरीज में साथ काम करेंगे

अभिनेता विनय पाठक और दिग्गज अदाकारा सारिका को एक नई वेब सीरीज 'अब की बारी विपिन बिहारी: ड्रीम्स हैव नो एक्सपायरी डेट' में एक साथ देखा जाएगा।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
विनय पाठक-सारिका वेब सीरीज में साथ काम करेंगे

विनय पाठक (फाईल फोटो)

Advertisment

अभिनेता विनय पाठक और दिग्गज अदाकारा सारिका को एक नई वेब सीरीज 'अब की बारी विपिन बिहारी: ड्रीम्स हैव नो एक्सपायरी डेट' में एक साथ देखा जाएगा। इस वेब सीरीज का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे।

त्रिपाठी ने सारिका के साथ फिल्म 'क्लब 60' में भी काम किया है। त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा, 'मैंने किरदार के लिए सारिका जी से मुलाकात की थी और चर्चा के दौरान हमें अहसास हुआ कि उनके साथ सहयोग से इस वेब सीरीज का निर्माण करना बेहतर होगा।

वह क्रिएटिव प्रोड्यूसर बन गई हैं और इस काम में वह मशगूल भी हैं। विनय एक बैंक कर्मचारी की भूमिका में हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना देखता है।

और पढ़ें: 'पार्टीशन : 1947': हुमा कुरैशी की ये तस्वीरें किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी हैं

Source : IANS

Vinay Pathak Web Series sarika
Advertisment
Advertisment
Advertisment