Bigg Boss 11 फाइनल: पुनीश शर्मा के बाद विकास गुप्ता भी बाहर, अब शिल्पा-हीना में खिताबी जंग

खबर के मुताबिक पुनीश शर्मा के बाद अब विकास गुप्ता भी शो से बाहर हो गए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 फाइनल: पुनीश शर्मा के बाद विकास गुप्ता भी बाहर, अब शिल्पा-हीना में खिताबी जंग

बिग बॉस 11 के फिनाले का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे बचे 4 फाइनलिस्ट के बारे में जानकारी सामने आ रही है। खबर के मुताबिक पुनीश शर्मा के बाद अब विकास गुप्ता भी शो से बाहर हो गए हैं। चार फाइनलिस्टों में विकास गुप्ता बिग बॉस की ट्रॉफी की रेस से बाहर होने वाले दूसरे प्रितभागी हैं।

Advertisment

अगर ये खबर सच हुआ तो अब गेम में अब हिना और शिल्पा ही बची हैं। दोनों में से कोई एक बिग बॉस का खिताब जीतेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके इविक्शन की खबरों के बाद अब इन दो लकी कॉन्टेस्टेंट में कौन जीतेगा इसका पता शो में चलेगा।

आपको बता दे कि फिनाले में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और पुनीश शर्मा में मुकाबला होना था, लेकिन बिग बॉस-11 से जुड़े सूत्रों से खबर आई कि पुनीश शर्मा मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वो फिनाले में बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट थे।

इस बार माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे विजेता हो सकती हैं क्योंकि उनको लेकर जबरदस्त हाइप है और हर जगह से यही खबरें आ रही हैं कि शिल्पा शिंदे ही जीतेंगी। अब देखना होगा कि ये कयास कितने सही साबित होते है।

big boss 11 final vikas gupta
      
Advertisment