Advertisment

'खतरों के खिलाड़ी 9' से बाहर निकाले गए विकास गुप्ता, Viral Video में सामने आई बड़ी वजह

पॉप्युलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi Season 9) में कंटेस्टेंट विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अक्सर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है, उसे जानकर फैंस हैरान हैं. खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में विकास को शो से निष्कासित कर दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने शो के दौरान पेनकिलर का इंजेक्शन लिया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'खतरों के खिलाड़ी 9' से बाहर निकाले गए विकास गुप्ता, Viral Video में सामने आई बड़ी वजह

'खतरों के खिलाड़ी 9' में रोहित शेट्टी और विकास गुप्ता (फाइल फोटो)

Advertisment

पॉप्युलर स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi Season 9) में कंटेस्टेंट विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अक्सर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है, उसे जानकर फैंस हैरान हैं. खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में विकास को शो से निष्कासित कर दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने शो के दौरान पेनकिलर का इंजेक्शन लिया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शेट्टी विकास को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि उनकी टीम को पता चला है कि वह ऐसा इंजेक्शन ले रहे हैं, जो बाकि खिलाड़ियों के लिए अनफेयर है. इस पर विकास यह बताने की कोशिश करते हैं कि जैन भी फ्री वर्कआउट कर रहा है.

ये भी पढ़ें: शादी से पहले नीति मोहन ने बहनों के साथ कराया फोटोशूट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

ऐसे में रोहित गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं, 'आप अपनी बात करो. मेरी और आपकी बात चल रही है. आपने हमें, हमारे शो और हमारे शो की प्रतिष्ठा को रिस्क में डाल दिया है.'

View this post on Instagram

PRECAP: Khatron ke khiladi

A post shared by Tellywood 𝘓𝘰𝘷𝘦 (@tellytreat) on

बता दें कि इसके पहले भी विकास को रोहित शेट्टी फटकार लगा चुके हैं. दरअसल, उनकी वजह से भारती को स्टंट के दौरान चोट लगते-लगते बची थी. इसी वजह से उन्होंने दूसरे स्टंट में ड्रामा किया और स्टंट करने से मना कर दिया. इस पर रोहित ने विकास की जमकर क्लास ली थी.

बता दें कि अब 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भारती सिंह, शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, जैस्मीन भसीन, हर्ष लिम्बाचिया, जैन इमाम, विकास गुप्ता और पुनीत जे पाठक खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते जैन और हर्ष एलिमिनेट हो गए.

ये भी पढ़ें: बोल्ड नहीं, बल्कि देसी अवतार में नजर आईं TV एक्ट्रेस हिना खान, वायरल हो रहे ये Videos

विकास गुप्ता के बाहर जाने के बाद शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही रह जाएंगे. वहीं, आदित्य नारायण को आंख में चोट लगने की वजह से डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है, जिस वजह से वह आजकल शो में नजर नहीं आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

khatron ke khiladi season 9 vikas gupta Rohit Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment