Advertisment

'रश्क-ए-कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान ने किया जमकर डांस

बिग बॉस में अपने तेवर और अंदाज के जरिए लाखो फैन्स को दिवाना बनाने वाली हरियाणा की डांस सेंसशन सपना चौधरी अपने भाई की शादी में जमकर नाचती हुई दिखी हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
'रश्क-ए-कमर' पर सपना चौधरी और अर्शी खान ने किया जमकर डांस

सपना चौधरी और अर्शी खान (फाइल फोटो)

Advertisment

बिग बॉस में अपने तेवर और अंदाज के जरिए लाखो फैन्स को दिवाना बनाने वाली हरियाणा की डांस सेंसशन सपना चौधरी अपने भाई की शादी में जमकर नाचती हुई दिखी हैं। इस वेडिंग के मौके पर कई बिग बॉस कंटेस्टेंट पहुंचे।

शादी में सपना समेत कई अन्य कंटेस्टेंट का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शोयर हो रहा हैं।

सपना के घर पहुंची अर्शी खान ने शादी की दावत से लेकर सपना चौधरी संग रश्क-ए-कमर पर डांस वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में दोनों खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर दर्शकों को जरा भी नहीं लग रहा कि बिग बॉस के दौरान अर्शी और सपना के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी।  वीडियो को देखकर लगता है दोनों ने शो के दौरान हुए झगड़े को भुला दिया है।

इस शादी में अर्शी के अलावा बिग बॉस 11 कंटस्टेंट आकाश डडलानी और मेहजबी सिद्दीकी भी पहुंची थीं।

 

Ummaaaaahhhhhh love you @itssapnachoudhary lovely night with your family 🤣😃😄

A post shared by Arshi khan (@arshikofficial) on Apr 15, 2018 at 8:59pm PDT

bigg boss 11 Arshi Khan Sapna Chaudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment