KBC 15: विक्की कौशल से फैन ने पूछ डाला कैटरीना को लेकर सवाल, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने विक्की से उनकी और कैटरीना की जोधपुर में होने वाली शादी और शादी के मेन्यू के बारे में पूछा. “सर विक्की जी से एक सवाल है

शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने विक्की से उनकी और कैटरीना की जोधपुर में होने वाली शादी और शादी के मेन्यू के बारे में पूछा. “सर विक्की जी से एक सवाल है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Vicky Kaushal and Amitabh Bachchan

Vicky Kaushal and Amitabh Bachchan( Photo Credit : social media)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक लोकप्रिय शो है, जिसका हर ऐपिसोड देखना का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसका हर एपिसोड रोमांच और दिलचस्प बातों से भरा होता है. वहीं इस बार शो में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) नजर आएंगे, ये दोनों इस दौरान अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को भी प्रमोट करेंगे. सोनी टीवी के ऑफिशियल अकाउंट की तरफ से केबीसी का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विक्की कौशल से गेस्ट में किसी ने उनकी शादी के मेन्यू को लेकर एक सवाल किया, जिसका जवाब विक्की ने बहुत ही  शानदार तरीके से दिया कि वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई और साथ ही बिग बी को भी ठहाके मारते देखा गया. 

Advertisment

विक्की ने बताया किसने तय किया था मेन्यू?

शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने विक्की से उनकी और कैटरीना की जोधपुर में होने वाली शादी और शादी के मेन्यू के बारे में पूछा. “सर विक्की जी से एक सवाल है. शादी का जो मेनू था वो किसने तय किया.'' विक्की ने जवाब दिया, “जो नाश्ता था वो मैंने तय किया था कि क्योंकि उसमें छोले भटूरे, आलू के परांठे, ये सब जरूर थे. डिनर कैटरीना ने डिसाइड किया, क्योंकि वैसे भी कोई करणवर्ष, 8 बजे के बाद पंजाबियों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्या खा रहे हैं. ''

विक्की (Vicky Kaushal) के इस जवाब से दर्शक और खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हंस पड़े. साथ ही फैंस ने पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी भी ड्रॉप किए. साथ ही विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली की अगर बात करें तो फिल्म में विक्की पंडितों के परिवार के एक भजन सिंगर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि, उन्हें जल्द ही पता चलता है कि वह वास्तव में एक मुस्लिम हो सकता है और उसे चौंकाने वाले रहस्योद्घाटन से निपटना होगा जो घर में उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. फिल्म में मानुषी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है, ये फिल्म सिनेमाघर में 22 सितंबर को रिलीज होगी. 

Source : News Nation Bureau

Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan Vicky Kaushal tv show manushi chillar Big B KBC SONY TV KBC The Great Indian Family
Advertisment