Advertisment

'कसौटी जिंदगी की' में ऐसे हुई थी कोमोलिका की एंट्री, देखें वायरल वीडियो

'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बसु, प्रेरणा और मिस्टर बजाज के अलावा कोमोलिका का किरदार भी अहम था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'कसौटी जिंदगी की' में ऐसे हुई थी कोमोलिका की एंट्री, देखें वायरल वीडियो

'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी ने निभाया था कोमोलिका का किरदार (फाइल फोटो)

Advertisment

इन दिनों चारों तरफ एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) को लेकर खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सुपरहिट शो का सीक्वल आने वाला है। इसके लीड कैरेक्टर यानि अनुराग बसु (सेजान खान), प्रेरणा (श्वेता तिवारी) और मिस्टर बजाज (रौनित रॉय) को लोग आज भी याद करते हैं, लेकिन इनके रोमांस के बीच एक किरदार ने खूब हंगामा बरपाया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) की।

कोमोलिका की वजह से ही अनुराग, प्रेरणा और मिस्टर बजाज के बीच में गलतफहमियां होती हैं और कहानी में समय-समय पर ट्विस्ट आता रहता था। यही नहीं, उस वक्त कौमोलिका ने नेगेटिव किरदारों के लिए कुछ ट्रेंड भी सेट कर दिए थे। जैसे उनकी बड़ी-बड़ी बिंदी, डार्क आई मेकअप और बात-बात पर अपनी लटों को घुमाना...।

ये भी पढ़ें: सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' का प्रोमो रिलीज, प्रेरणा का किरदार निभा चुकी श्वेता ने दिया ये रिएक्शन

क्या आपको याद है कि इस सीरियल में कोमोलिका की एंट्री कैसे हुई थी? अगर आपका जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं। हम आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा करने जा रहे हैं।

जी हां, सोशल मीडिया पर कोमोलिका के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइये देखते हैं कि 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका ने कैसे एंट्री ली थी।

ये भी पढ़ें: रेलवे में तलाश रहे हैं नौकरी? 60 हजार पदों पर होने वाली है भर्ती

Source : News Nation Bureau

Urvashi Dholakia komolika Hina Khan Kasautii Zindagii Kay Ekta Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment