/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/02/komolika-88.jpg)
'कसौटी जिंदगी की' में उर्वशी ने निभाया था कोमोलिका का किरदार (फाइल फोटो)
इन दिनों चारों तरफ एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) को लेकर खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि इस सुपरहिट शो का सीक्वल आने वाला है। इसके लीड कैरेक्टर यानि अनुराग बसु (सेजान खान), प्रेरणा (श्वेता तिवारी) और मिस्टर बजाज (रौनित रॉय) को लोग आज भी याद करते हैं, लेकिन इनके रोमांस के बीच एक किरदार ने खूब हंगामा बरपाया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) की।
कोमोलिका की वजह से ही अनुराग, प्रेरणा और मिस्टर बजाज के बीच में गलतफहमियां होती हैं और कहानी में समय-समय पर ट्विस्ट आता रहता था। यही नहीं, उस वक्त कौमोलिका ने नेगेटिव किरदारों के लिए कुछ ट्रेंड भी सेट कर दिए थे। जैसे उनकी बड़ी-बड़ी बिंदी, डार्क आई मेकअप और बात-बात पर अपनी लटों को घुमाना...।
ये भी पढ़ें: सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' का प्रोमो रिलीज, प्रेरणा का किरदार निभा चुकी श्वेता ने दिया ये रिएक्शन
A post shared by tvnownthen2 (@tvnownthen2) on Oct 31, 2017 at 3:35pm PDT
क्या आपको याद है कि इस सीरियल में कोमोलिका की एंट्री कैसे हुई थी? अगर आपका जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं। हम आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा करने जा रहे हैं।
जी हां, सोशल मीडिया पर कोमोलिका के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइये देखते हैं कि 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका ने कैसे एंट्री ली थी।
A post shared by Star Plus Hits (@starplus_hits) on Apr 13, 2018 at 8:37am PDT
ये भी पढ़ें: रेलवे में तलाश रहे हैं नौकरी? 60 हजार पदों पर होने वाली है भर्ती
Source : News Nation Bureau