Urfi Javed: सूजी हुईं आंखे- लाल चेहरा...उर्फी की भयानक तस्वीरें देख टेंशन में आए लोग

Urfi Javed: इससे पहले भी उर्फी ने अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कई तरह की स्किन सर्जरी करवाई है.

Urfi Javed: इससे पहले भी उर्फी ने अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कई तरह की स्किन सर्जरी करवाई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
urfo javed

Urfi Javed Surgery( Photo Credit : social media)

Urfi Javed Surgery:  सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा चर्चा में रहती हैं. आए दिन उर्फी अपने फैशन और बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपने अनोखे और अजीब फैशन (Urfi Javed Fashion) के लिए उर्फी को कई बार ट्रोल का सामना करना पड़ता है. हालांकि, उर्फी के फैंस की भी कमी नहीं है. फैंस अक्सर उर्फी के बोल्ड आउटफिट और उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नजर आते हैं. इंटरनेशनल लेवल पर भी उर्फी को वाहवाही मिल चुकी हैं. हाल में उर्फी का एक पोस्ट काफी सुर्खियों में आ गया है. इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस का चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisment

उर्फी जावेद ने अपने फैंस को एक बार फिर चौंका दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ और लाल दिख रहा था. फैंस हैरान थे और जानना चाहते थे कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ, जिससे उनकी ये हालत हो गई. स्किन केयर और फैशन टिप्स देने के लिए मशहूर उर्फी का ऐसा चेहरा देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

publive-image

दरअसल, उर्फी ने अपने स्किन केयर के लिए नैनो-सुई का इस्तेमाल किया था. ये एक तरह का स्किन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने का प्रोसेस है. हालांकि, उर्फी की ऐसी हालत देखकर फैंस टेंशन में आ गए थे और उनसी सवाल करने लगे थे. हालांकि, उर्फी ने एक और पोस्ट शेयर करके बताया कि अब उनकी साफ और चमक रही है. 

इससे पहले भी उर्फी ने अपनी सर्जरी के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कई तरह की स्किन सर्जरी करवाई है. क्योंकि वो हमेशा खुद को देखकर अफसोस में नहीं जीना चाहती थीं. उर्फी ने कई तरह के लिप-फिलर, आई फिलर और इम्पांट भी लिए हैं. 

Source : News Nation Bureau

urfi javed उर्फी जावेद uorfi javed Urfi Javed Troll Urfi Javed Photos उर्फी जावेद ट्रोल Urfi Javed Family Pics Urfi Javed surgery उर्फी जावेद फोटोज
      
Advertisment