Urfi Javed ने इस एक्ट्रेस को किए 10 मैसेज, नहीं आया रिप्लाय

उर्फी जावेद को कौन इग्नोर कर सकता है. उनका स्टाइल और उनके स्टेटमेंट दोनों ही उन्हें खबरों में बनाए रखते हैं...लेकिन एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ना सिर्फ उर्फी को इग्नोर किया बल्कि उनके मैसेजेस का जवाब तक नहीं दिया.

उर्फी जावेद को कौन इग्नोर कर सकता है. उनका स्टाइल और उनके स्टेटमेंट दोनों ही उन्हें खबरों में बनाए रखते हैं...लेकिन एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ना सिर्फ उर्फी को इग्नोर किया बल्कि उनके मैसेजेस का जवाब तक नहीं दिया.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Urfi Javed  2

उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उर्फी जावेद को कौन इग्नोर कर सकता है. उनका स्टाइल और उनके स्टेटमेंट दोनों ही उन्हें खबरों में बनाए रखते हैं...लेकिन एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ना सिर्फ उर्फी को इग्नोर किया बल्कि उनके मैसेजेस का जवाब तक नहीं दिया. यह कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस के टॉप टीआरपी वाले शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हैं. उर्फी और रुपाली के बीच की ये इनसाइड स्टोरी खुद उर्फी ने शेयर की. इनकी मुलाकात टेली चक्कर अवॉर्ड के दौरान हुई थी. यहां उर्फी ने जैसे ही रुपाली को देखा वह अपनी शिकायतों की पोटली खोलकर बैठ गईं. रुपाली बेचारी क्या करतीं उन्हें समझ ही नहीं आया कि वह उर्फी को क्या जवाब दें.

Advertisment

अनुपमा को देखते ही उर्फी को आ गई याद

पूरा सीन ये था कि राखी सांवत मीडिया से बात कर रही थीं. इतनें में रुपाली गांगुली वहां पहुंचती हैं. 'अनुपमा' को देखते ही राखी उन्हें अपने पास बुलाती और उनसे बात शुरू करती हैं. रुपाली को देखकर उर्फी भी एक्साइटेड हो जाती हैं और उनसे बात करने के लिए आगे आती हैं. उर्फी, रुपाली से कहती हैं कि उन्होंने उनके फोन नंबर पर कई मैसेज किए लेकिन एक का भी रिप्लाई नहीं आया. इतना कह कर वह रुपाली को अपना फोन दिखाने लगती हैं...वहीं रुपाली इस पूरी बातचीत में क्लू लेस लगती हैं. उन्हें शायद समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या जवाब दें लेकिन वह उन्हें प्यार ले गले लगाती हैं और सॉरी कहती हैं. रुपाली और उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

क्या बोल रहे हैं सोशल मीडिया वाले ?

सबाली ने लिखा, दो पागल औरतों के साथ एक अच्छी औरत. काव्या ने लिखा, बेचारी रुपाली जी सोच रही होंगी कि किन 2 जोकर्स के बीच फंस गई. अनुषा ने लिखा, देखो अनुपमा ने साड़ी पहनी है..फुल कपड़े और वो हर घर में हिट है. नायमा ने लिखा, राखी ने उर्फी को फुल इग्नोर किया. राज ने लिखा, दोनों पागल को कोई पूछ भी नहीं रहा...उर्फी तो खुद उछल कर आ गई.

urfi javed Anupama rupali ganguli
      
Advertisment