'द कपिल शर्मा शो' की बुआ बनेंगी मौसी, उपासना सिंह करेंगी नए रोल के साथ शो में एंट्री

'द कपिल शर्मा शो' के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। कॉमेडी नाइट्स और कपिल शर्मा फॅमिली की पुरानी सदस्य उपासना सिंह द कपिल शर्मा शो में एंट्री लेंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'द कपिल शर्मा शो' की बुआ बनेंगी मौसी, उपासना सिंह करेंगी नए रोल के साथ शो में एंट्री

उपासना सिंह

फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कपिल शर्मा शो में कलाकारों का शो छोड़ने का सिलसिला जारी रहा सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने के बाद चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो को बॉयकॉट कर दिया है

Advertisment

कॉमेडियन कपिल शर्मा के माफ़ी मांगने के बावजूद सुनील ग्रोवर ने शो में वापिस आने से मना कर दिया है इस विवाद से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ा शो दर्शकों को पहले की तरह हंसाने में नाकाम हो गया है। इसी बीच शो के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। 

कॉमेडी नाइट्स और कपिल शर्मा  फैमिली की पुरानी सदस्य उपासना सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में एंट्री लेंगी। बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगी लेकिन इस बार वह बुआ नहीं बल्कि कपिल की मौसी के किरदार में नजर आएंगी। 

और पढ़ें: महेश भट्ट: काश, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड 'बेगम जान' देखता

उपासना सिंह ने कहा कि उनके अलावा दो और कलाकार शो का हिस्सा बनाने वाले हैं।  कॉमेडियन परेश गणात्रा उपासना के पति का किरदार निभाएंगे।  इसके अलावा शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड का भी एक किरदार होगा जिसे कॉमेडियन यशवंत निभाते हुए नजर आएंगे। 

उपासना सिंह ने कल ही शो में अपने एपिसोड़ की शूटिंग की है।  एपिसोड में गायक शान और उनकी पत्नी राधिका बतौर मेहमान थे और जल्द ही ये एपिसोड टीवी पर प्रसारित होगा।

और पढ़ें: IPL 2017 Live : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान गंभीर ने अर्धशतक लगाया 

Source : News Nation Bureau

the kapil sharma show yashwant Kapil Sharma Upasna singh paresh ganatra
      
Advertisment