उपासना सिंह ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फिर से एक साथ काम करने को लेकर जताई इच्छा

शो की पुरानी फैमिली मेंबर उपासना सिंह चाहती हैं कि कपिल और सुनील दोनों फिर से एक साथ मिलकर काम करें।

शो की पुरानी फैमिली मेंबर उपासना सिंह चाहती हैं कि कपिल और सुनील दोनों फिर से एक साथ मिलकर काम करें।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
उपासना सिंह ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के  फिर से एक साथ काम करने को लेकर जताई इच्छा

'द कपिल शर्मा शो' में उपसना सिंह की एंट्री एक नए किरदार में होगी। शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह अब मौसी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। शो की पुरानी फैमिली मेंबर उपासना सिंह चाहती हैं कि कपिल और सुनील दोनों फिर से एक साथ मिलकर काम करें। 

Advertisment

उन्होंने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को कहा, 'कपिल और सुनील अच्छे दोस्त हैं। वे एक दूसरे से लंबे समय से जानते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि उनके बीच ऐसा कुछ हुआ।  लेकिन मुझे लगता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा मैं चाहती हूं कि दोनों साथ आ जाएं।  हम एक परिवार की तरह हैं और हर परिवार उतार चढ़ाव के से होकर गुजरता है। हालांकि अंत में सभी एक साथ होते हैं।  मुझे लगता है कि वे फिर से दोस्त बन जाएंगे। '

और पढ़ें: मैच की कमेंट्री करते हुए सुनील ग्रोवर ने सनी लियोनी के साथ किया बेबी डॉल गाने पर डांस

आपको बता दे कि कॉमेडी नाइट्स और कपिल शर्मा फैमिली की पुरानी सदस्य उपासना सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में एंट्री लेंगेउनके अलावा दो और कलाकार शो का हिस्सा बनाने वाले हैं।

कॉमेडियन परेश गणात्रा उपासना के पति का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड का भी एक किरदार होगा जिसे कॉमेडियन यशवंत निभाते हुए नजर आएंगे।

उपासना सिंह से पहले कॉमेडियन सुनील पाल और राजू श्रीवास्तव ने भी सुनील ग्रोवर से शो फिरसे आने की गुजारिश की थी। फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से सुनील ग्रोवर ने शो में वापिस न आने का मन बना लिया है। 

कपिल शर्मा के माफ़ी मांगने के बावजूद सुनील शो पर नहीं लौटे उनके साथ शो के अन्य कलाकारों ने भी शो को बॉयकॉट कर दिया है। 

और पढ़ें: विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा संग लगाई डीपी

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Upasana Singh the kapil sharma show paresh ganatra
      
Advertisment